Jammu-Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से भयंकर तबाही; बाढ़ के सैलाब और लैंड स्लाइडिंग में कई गाड़ियां दबी-फंसीं

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से भयंकर तबाही; बाढ़ के सैलाब और लैंड स्लाइडिंग में कई गाड़ियां दबी-फंसीं, घर-दुकानें तबाह, इतनों की मौत

Jammu-Kashmir Cloud Burst

Jammu-Kashmir Ramban Cloud Burst Heavy Flood Land Sliding Video

Jammu-Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कुदरत का भयानक कहर बरपा है। यहां धर्मकुंड के पास भारी बारिश के बीच अचानक बादल फटने से स्थिति भयावह हो गई। बादल फटने के बाद बाढ़ के सैलाब और लैंड स्लाइडिंग ने भयंकर तबाही मचाई। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालात इतने ज्यादा खराब हो गए कि, बाढ़ और लैंड स्लाइडिंग में कई गाड़ियां दब और फंस गईं। वहीं कई घरों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा। कुछ घर तो जमींदोज़ ही हो गए।

वहीं इस तबाही में अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। हालांकि, कुछ के लापता होने की भी खबर है। इलाके में रेसक्यू टीमें मौजूद हैं। लोगों से सावधान रहने को कहा गया है। उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। बादल फटने के बाद बाढ़ के सैलाब और लैंड स्लाइडिंग से पहाड़ों से मलबा नीचे की ओर लगातार सरक रहा है, ऐसे में ऊपर से मलबा आने के चलते पानी के सैलाब का बवंडर और ज्यादा भयानक है।

पानी के बहाव में पत्थर तक बहते हुए देखे जा रहे हैं। फिलहाल एक तरफ जहां इस तबाही में 3 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं हजारों लोगों की जान आफत में आ गई है। वहीं बादल फटने के बाद बड़ी संख्या में बकरियों और भेड़ों के मरने की खबर है। बादल फटने के बाद पूरा इलाका जलमग्न हो गया है और भीषण सैलाब की चपेट में है।

Jammu-Kashmir Cloud Burst

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद

बादल फटने के बाद बाढ़ और लैंड स्लाइडिंग के चलते इलाके में सभी रास्ते भी सैलाब और मलबे की चपेट में आ गए है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे भी भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण बंद करना पड़ा है। लैंड स्लाइडिंग के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर बंद है। आलम यह है कि, हाईवे पर लैंड स्लाइडिंग होने और पहाड़ी मलबा आने से कई गाड़ियां फंसी हुईं हैं। इसके चलते सड़कों पर वाहनों का लंबा लंबा जाम भी लग गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम में सुधार होने और हाईवे साफ होने तक यात्रा न करें।

तबाही का मंजर देखिए