जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का घातक हमला; मुठभेड़ में अचानक ब्लास्ट किया, इतने जवान शहीद, और फोर्स भेजी जा रही, इंटरनेट बंद
Jammu-Kashmir Rajouri Encounter
Jammu-Kashmir Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने राजौरी जिले के कंडी वन क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से आतंकियों को घेर रखा है और मुठभेड़ चल रही है। वहीं इस मुठभेड़ में आतंकियों ने अचानक से हमारे जवानों पर घातक हमला किया है। आतंकियों ने जवानों पर ब्लास्ट किया और इस हमले में सेना के दो जवानों के शहीद होने की खबर है। जबकि एक अफसर सहित 4 जवान घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए तत्काल उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं मुठभेड़ में आतंकियों के इस प्रकार के हमले के बाद और फोर्स मौके पर रवाना की जा रही है। इसके साथ ही राजौरी जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित का दी गईं हैं। हालांकि, इस बीच खबर यह भी है कि मुठभेड़ में कुछ आतंकियों की भी मौत हुई है। लेकिन आतंकियों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। मुठभेड़ फाइनल होने के बाद ही आतंकियों के मारे जाने का पता चल पाएगा।
आतंकियों को लेकर मिले इनपुट पर चलाया था तलाशी अभियान
मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने राजौरी जिले में आतंकियों के एक समूह के मौजूद होने के इनपुट पर तलाशी अभियान चलाया था। वहीं इस दौरान आतंकियों को जैसे ही तलाशी अभियान की भनक लगी तो उन्होंने टीम पर गोलीबारी कर दी। जिसके जवाब में जवानो ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की।