जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर; मार गिराए गए 6 आतंकी, सेना के 2 जवान शहीद, कुलगाम में 2 जगहों पर एक साथ हुई मुठभेड़
Jammu Kashmir Kulgam Terrorists Encounter Latest Update
Kulgam Terrorists Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का खात्मा जारी है। जहां इसी कड़ी में अब 6 आतंकी मार गिराए गए हैं। शनिवार 5 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 2 अलग-अलग जगहों पर भारतीय सेना, पुलिस और सीआरपीएफ़ ने आतंकियों की घेराबंदी की थी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जो कि लगातार दूसरे दिन रविवार 6 जुलाई तक जारी रही। इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने 6 आतंकियों को मार गिराया।
हालांकि, इस ताबड़तोड़ एनकाउंटर के दौरान भारतीय सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए। दोनों जवानों की शहादत को भारतीय सेना ने सलाम किया है और बड़े गर्व के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की है। दोनों जवानों की पहचान लांस नायक प्रदीप कुमार और सिपाही प्रवीण जंजाल प्रभाकर के रूप में हुई है। दोनों के पार्थिव शरीर राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनके घर-परिवार के बीच पहुंचाए जा रहे हैं। इन जवानों की शहादत की खबर सुन जहां इनके परिवार में गर्व की अनुभूती है तो वहीं हाहाकार भी मचा हुआ है।
कुलगाम के मोदरगाम और चिन्नीगाम फ्रिसल में हुई मुठभेड़
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मोदरगाम गांव और चिन्नीगाम फ्रिसल में भारतीय जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। आतंकियों के यहां छिपे होने की सूचना पर जवानों ने सर्च अभियान चलाया था और यहां घेराबंदी की थी। जहां खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद भारतीय जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया. जवानों और आतंकियों के बीच काफी लंबे समय तक मुठभेड़ चली और दूसरे दिन तक चलती रही। बताया जाता है कि, दोनों जगहों पर 6 आतंकियों के मरने के बाद ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि, वहां आसपास अभी कुछ और आतंकी मौजूद हैं। भारतीय जवान सर्च अभियान चलाते हुए घेराबंदी कर रहे हैं।
कुलगाम मुठभेड़ पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा कि पुष्टि के अनुसार दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर मुठभेड़ हुई है और 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। निःसंदेह यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इस तरह की सफलता सुरक्षा वातावरण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण है। डीजीपी ने कहा कि, आतंकवाद को खत्म करने के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं और अभियान गति पकड़ रहे हैं। मौजूदा अभियान अभी भी जारी है और अभी तक अपने निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है। डीजीपी का कहना है कि हमें स्थानीय आतंकवादियों के शामिल होने की भी खबर मिली है।
ड्रोन से कैमरे में कैद हुईं आतंकियों की लाशें
कुलगाम में आतंकियों के खात्मे के बाद सेना ने ड्रोन के जरिए आतंकियों की लाशें कैमरे में कैद की हैं। भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में आतंकी जमीन पर निस्तनाबूत नजर आ रहे हैं। आतंकियों की लाशें बेहद बुरी हालत में इधर-उधर बिखरी पड़ी हैं। जो आतंकी तबाही मचाने आए थे उन्हें भारतीय सैनिकों ने तबाह कर दिया। देखें वीडियो