जम्मू-कश्मीर में भयानक हादसा, VIDEO; खाई में पलटी गाड़ी, 7 की दर्दनाक मौत, 10 लोग सवार थे, घायलों की हालत भी सीरियस
Jammu kashmir Kishtwar Accident
Jammu kashmir Kishtwar Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बुधवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ है। यहां डंगडुरु डैम साइट के नजदीक एक क्रूजर गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। साथ ही सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी में 10 के करीब लोग सवार थे। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायलों की हालत भी सीरियस बताई जा रही है।
बताया जाता है कि, हादसे का शिकार हुई क्रूजर गाड़ी किश्तवाड़ में चल रहे पाकल दुल प्रोजेक्ट से जुडी हुई थी। गाड़ी में प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मी सवार थे। बतादें कि, हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं। वह विचलित करने वाली हैं। इधर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने डिप्टी कमिश्नर किश्तवाड़ से बात कर हादसे की सारी जानकारी ली है और डीसी को हर संभव मदद का निर्देश दिया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव से डंगडुरु डैम साइट के पास से हुए दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे के बारे में बात की है। घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
हादसे का वीडियो देखिए