Terror Attack- जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकी हमले; आतंकियों ने पहले कठुआ के गांव में की अंधाधुंध गोलीबारी, फिर डोडा में सेना की चौकी पर अटैक

जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकी हमले; आतंकियों ने पहले कठुआ के गांव में की गोलीबारी, फिर डोडा में सेना की चौकी पर अटैक, एनकाउंटर जारी

Jammu-Kashmir Kathua Terror Attack And Terrorist Fired Doda Army Post

Jammu-Kashmir Kathua Terror Attack And Terrorist Fired Doda Army Post

Jammu-Kashmir Terror Attack: तीन दिन में 3 आतंकी हमलों से जम्मू-कश्मीर दहल गया है। 9 जून को पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला हुआ। जिसमें 9 लोग मारे गए। वहीं इस हमले का दर्द अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब 11 जून की रात आतंकी फिर से अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए घाटी में निकल पड़े।

मंगलवार रात सबसे पहले कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में दो आतंकी घुसे और वहां अंधाधुंध गोलीबारी की। जिससे गांव के लोगों में दहशत फैल गई और इस हमले में एक नागरिक घायल हुआ। इसके बाद आतंकियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ़ का एक जवान भी घायल हुआ। जिसकी बाद में इलाज के दौरान जान चली गई। वहीं इस हमले के बाद दूसरी तरफ कुछ आतंकियों ने डोडा में पुलिस और सेना की संयुक्त चौकी पर हमला किया। इस हमले में पांच से छह जवानों के घायल होने की खबर है। वहीं सेना के जवान सर्च अभियान चला रहे हैं। साथ में एनकाउंटर भी जारी है।

कठुआ में एक आतंकी ढेर

बता दें कि, सैदा गांव में आतंकियों के होने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ़ ने फ़ौरन घेराबंदी कर ली थी। जहां इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया। जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा और इलाके में कहीं आसपास जा छुपा। उसने मौके पर पहुंचे DIG और SSP कठुआ की गाड़ी पर फायरिंग भी की। जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए। आतंकी को निस्तनाबूत करने के लिए हीरानगर इलाके में एनकाउंटर चल रहा है। इस बीच कुछ अफवाहों को लेकर एडीजीपी जम्मू ने लोगों को सतर्क किया है।

दरअसल, कई खबरों में यह बताया गया कि आतंकियों ने हीरानगर इलाके में कई लोगों को घायल किया है और कई लोगों को बंधक बनाया है। लेकिन ऐसी खबरों से एडीजीपी जम्मू ने इंकार किया है। एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने कहा कि एक आतंकी मारा गया है, दूसरे आतंकी के इसी इलाके में छिपे होने की ख़बर है। सर्च ऑपरेशन और एनकाउंटर जारी है। वहीं अब तक एक नागरिक के घायल होने की सूचना मिली है। इसके अलावा कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिन पर ध्यान न दें.

आनंद जैन ने बताया कि, 11 जून की रात को हीरानगर पुलिस स्टेशन के सैदा सुखल गांव में दो आतंकवादी (जो हाल ही में घुसपैठ करके आए थे) दिखाई दिए। उन्होंने कुछ घरों से पानी मांगा, जिस पर ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्होंने घरों के दरवाजे बंद कर दिए तथा कुछ लोगों ने शोर मचाया। आतंकवादी घबरा गए और इसके बाद वह हवा में अंधाधुंध फायरिंग करने लगे तथा पास से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों पर भी फायरिंग की। जिसमें एक ग्रामीण घायल हुआ।

वहीं दूसरी तरफ एसएचओ हीरानगर तथा एसडीपीओ मौके पर पहुंचे तथा आतंकवादियों से मुठभेड़ की, जिसमें एक आतंकवादी पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंकते हुए मारा गया। दूसरे आतंकवादी की तलाश जारी है। पुलिस ने सीआरपीएफ की मदद से इलाके की घेराबंदी कर दी है। सर्च पार्टी एक-एक करके घरों की तलाशी ले रही है। एडीजीपी जम्मू ने कहा कि, आम जनता से अनुरोध है कि वे प्रामाणिक जानकारी का इंतजार करें तथा असत्यापित विभिन्न प्रकार की बातें न फैलाएं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौती है, जो चारों ओर से शत्रुतापूर्ण तत्वों द्वारा उत्पन्न की गई है।

एडीजीपी ने कहा कि नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस ऑपरेशन को तार्किक रूप से तथा सफलतापूर्वक पूरा करने में हमारी सहायता करें, ताकि आतंकवादियों को मारा जा सके तथा साथ ही घायलों (यदि पाए जाएं) को उपचार के लिए निकाला जा सके। आनंद जैन ने कहा कि यह हमारा पड़ोसी दुश्मन है जो हमेशा हमारे देश में शांतिपूर्ण माहौल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है।

Kathua Terror Attack

 

डोडा में सेना की चौकी पर अटैक, एनकाउंटर जारी

कठुआ के गांव में हमले के बाद आतंकियो डोडा जिले के छत्तरगला में सीधा सेना पर हमला करने की हिमाकत दिखाई. आतंकियो ने सेना और पुलिस की अस्थाई संयुक्त चौकी पर हमला किया। आतंकियों ने हमला करते हुए गोलीबारी की। आतंकियों के इस हमले में पांच से छह जवान घायल हो गए। वहीं हमले के बाद तत्काल हरकत में आते हुए सेना ने मोर्चा संभाला। सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने एनकाउंटर शुरू कर दिया है। एडीजीपी ने कहा कि आतंकियों को जल्द ही मार गिराया जाएगा।