Kathua Terrorist Killed- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों का अब ताबड़तोड़ एक्शन; कठुआ में दूसरे आतंकवादी को भी किया ढेर, तस्वीर आई

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों का एक्शन; कठुआ में दूसरे आतंकवादी को भी किया ढेर, तस्वीर आई सामने, एक को पहले मार गिराया

Jammu-Kashmir Kathua Second Terrorist Killed Search Operation Continues

Jammu-Kashmir Kathua Second Terrorist Killed Search Operation Continues

Kathua Second Terrorist Killed: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रात से जारी एनकाउंटर में दूसरे आतंकवादी को भी मार गिराया गया है। इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने रात में एक आतंकी को ढेर कर दिया था। ये दोनों आतंकी कठुआ के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में घुसे थे और वहां हमला करके गोलीबारी की थी। इन दोनों आतंकियों के इस हमले में गांव का एक नागरिक घायल हुआ था। वहीं बाद में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ़ का एक जवान भी घायल हुआ। जिसकी बाद में इलाज के दौरान जान चली गई। शहीद सीआरपीएफ़ जवान की पहचान कांस्टेबल कबीर दास के रूप में हुई है।

बचकर जंगल की तरफ भागा था आतंकी

जिस दूसरे आतंकी को सुरक्षाकर्मियों ने अब ढेर किया है। बताया जा रहा है कि, वह बचकर जंगल की तरफ भागा था। इस दौरान उसने मौके पर पहुंचे DIG और SSP कठुआ की गाड़ी पर फायरिंग भी की। जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने आतंकी को आखिर तब तक नहीं छोड़ा। जब तक उसे निस्तनाबूत नहीं कर दिया। इस तरह से सुरक्षाकर्मियों ने कठुआ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए दूसरी आतंकी की तस्वीर भी सामने आई है। वह जमीन पर निस्तनाबूत पड़ा है। बताया जा रहा है कि, दोनों आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियारों और मैगजीन, गोला-बारूद की बरादमगी हुई है।

आतंकियों के पास से 1 लाख की करेंसी (500 रुपये के 200 नोट) भी मिली है। वहीं खाने की चीजें (पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, सूखे चने और बासी चपाती) मिलीं हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में बनी दवाइयां और इंजेक्शन (दर्द निवारक, 1 सिरिंज) की बरादमगी की गई है। वहीं A4 बैटरी के 2 पैक और टेप में लिपटा 1 हैंडसेट मिला है। जिसमें एंटीना है और इस हैंडसेट से लटके 2 तार हैं।

वहीं कठुआ में अभी सर्च ऑपरेशन खत्म नहीं किया गया है। ADGP जम्मू आनंद जैन ने कहा, दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकी किसी नए ग्रुप के लग रहे हैं। ऐसे में और भी आतंकियों के इधर-उधर छिपे होने की संभावना है। आतंकियों की तलाश के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना, सीआरपीएफ और बीएसएफ काम पर हैं।

मारे गए आतंकी की तस्वीर

Jammu-Kashmir Kathua Second Terrorist Killed Search Operation Continues

 

कश्मीर टाइगर्स ने डोडा आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ली

दूसरी तरफ मंगलवार रात ही डोडा जिले के छत्तरगला में सेना और पुलिस की अस्थाई संयुक्त चौकी पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तानी आतंकवादी समूह कश्मीर टाइगर्स ने इसकी ज़िम्मेदारी ली है। इस हमले में भारतीय सेना के पाँच से छह जवान घायल हुए हैं। हालांकि हमले के बाद तत्काल हरकत में आते हुए सेना ने मोर्चा संभाल लिया था। इलाके में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने एनकाउंटर शुरू कर रखा है। एडीजीपी ने कहा कि वहां भी आतंकियों को जल्द ही मार गिराया जाएगा।

Jammu-Kashmir Kathua Second Terrorist Killed Search Operation Continues