जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से भीषण मुठभेड़; भारतीय सेना के कैप्टन के शहीद होने की खबर, डोडा के जंगल में छिपे आतंकी, ऑपरेशन जारी
Jammu-Kashmir Indian Army Captain Shaheed Doda Operation Assar
Jammu-Kashmir Encounter: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ में 48 राष्ट्रीय राइफल्स (भारतीय सेना) के एक कैप्टन की जान चली गई है। शहीद कैप्टन को आतंकियों की गोलीबारी में घायल होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन बचाया नहीं जा सका। वहीं दूसरी तरफ भारतीय सेना का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है। सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार चल रही है।
डोडा जिले के अस्सर इलाके में सेना और आतंकियों में मुठभेड़
भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर डोडा जिले में अस्सर इलाके के पटनीटॉप के नजदीक जंगल में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। जहां इस दौरान सेना ने जंगल में आतंकियों के होने की पुष्टि कर ली थी। जिसके बाद सेना और आतंकियों में रुक-रुक कर मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं बुधवार सुबह जंगल में आतंकियों की तलाशी के दौरान सेना और आतंकियों के बीच फिर से भारी गोलीबारी हुई। जहां इस दौरान ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे सेना के कैप्टन को आतंकियों ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। आतंकियों ने अन्य जवानों पर भी हैवी फायरिंग की।
जंगल में हथियार-सामान बरामद
भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि, ऑपरेशन के दौरान जंगल से युद्ध जैसे सामान की बरादमगी की गई है। बताया जा रहा है कि, जंगल से एक अमेरिकी एम4 असॉल्ट राइफल बरामद की गई है। इसके साथ ही जंगल क्षेत्र में खून के धब्बे मिले हैं और तीन बैग जब्त किए गए हैं. जिसमें आतंकवादियों का सामान था। साथ ही आसपास कपड़े पड़े हैं। माना जा रहा है कि अस्सर के जंगल में तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। भारतीय सेना के साथ इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के अलावा विलेज डिफेंस कमेटी के जवान भी शामिल हैं। भारतीय सेना सभी इलाकों और वन क्षेत्रों में आतंकियों की तलाश में आक्रामक हो गई है।