CBI Raid Satyapal Malik- पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक पर CBI की रेड; दिल्ली स्थित घर समेत 30 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक पर CBI की रेड; दिल्ली स्थित घर समेत 30 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, इस मामले में एक्शन

Jammu-Kashmir Ex- Governor Satyapal Malik CBI Raid News Update

Jammu-Kashmir Ex- Governor Satyapal Malik CBI Raid News Update

CBI Raid On Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक पर केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने रेड की है। जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह से सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर समेत 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सीबीआई का यह एक्शन जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार की जांच के तहत हो रहा है। मलिक के करीबी और सहयोगी भी सीबीआई की रडार पर हैं।

वहीं बताया जा रहा है कि, सत्यपाल मलिक इन दिनों बीमार हैं और दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। मलिक का कहना है कि, तानाशाही में उनके और उनके सहायक-सहयोगी लोगों पर छापे मरवाये जा रहे हैं और बेवजह परेशान किया जा रहा है। लेकिन वह घबराएंगे नहीं। बताया जाता है कि, इससे पहले भी सीबीआई इस मामले में छापेमारी कर चुकी है।

मोदी सरकार के विरोध में बोलते हैं सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक बीजेपी में रहते हुए बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा, मेघालय, ओडिशा के गवर्नर बनाए गए। लेकिन मेघालय के गवर्नर रहते हुए सत्यपाल मलिक मोदी सरकार पर अचानक तल्ख रुख बयां करने लगे थे। मोदी सरकार को कई मुद्दों पर मलिक लगातार घेरने लगे। किसान आंदोलन के दौरान मलिक ने मोदी सरकार की तेज आलोचना शुरू कर दी थी।

किसानों के मुद्दे पर सत्यपाल मलिक ने एक बार कहा था कि जब मैंने किसानों से बात करने के लिए पीएम मोदी को कहा तो उन्होंने मुझसे कहा कि किसान खुद ही चले जाएंगे। इसके बाद मेरी बातचीत पीएम मोदी के साथ बंद हो गई। इसके बाद से मलिक लगातार मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं। मलिक मोदी सरकार की जमकर आलोचना करते हैं और अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर घेरते हुए नजर आते हैं।  

पुलवामा अटैक को लेकर मोदी सरकार को घेरा

पुलवामा अटैक को लेकर तो सत्यपाल मलिक सीधेतौर पर मोदी सरकार को कसूरवार बता चुके हैं। मलिक ने कई इंटरव्यू में ये कहा है कि मोदी सरकार की वजह से पुलवामा अटैक हुआ। मोदी सरकार इसकी जिम्मेदार है। मलिक का कहना है कि सीआरपीएफ ने जम्मू से श्रीनगर अपने जवानों को ले जाने के लिए 4 एयरक्राफ्ट मांगे थे। लेकिन गृह मंत्रालय ने उनके अनुरोध पर एक्शन नहीं लिया, जिसकी वजह से उन्हें सड़क के रास्ते जाना पड़ा और पुलवामा हमला हो गया। अगर मोदी सरकार एयरक्राफ्ट दे देती तो पुलवामा हमला नहीं होता और हमारे जवान बच जाते।

सत्यपाल मलिक का ऐसा रहा सियासी सफर

सत्यपाल मलिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश (यूपी) के बागपत के रहने वाले हैं। वहीं मलिक ने मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से BSc, LLB की पढ़ाई की है। मलिक के सियासी सफर की शुरुवात 1974 में बागपत से विधायक के रूप में हुई थी। इसके बाद 1980 में मलिक लोकदल से संसद के उच्च सदन राज्यसभा पहुंचे। वह 1980 से 1986 और 1986-89 तक राज्यसभा में रहे। इसके बाद 1989 में यूपी के अलीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की और लोकसभा पहुंचे। वहीं 1996 में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट मिला मगर इसी सीट पर हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद फिर सत्यपाल मलिक 2004 में बीजेपी का हिस्सा बने और चुनाव लड़ा लेकिन इस बार भी हार का स्वाद चखना पड़ा। वहीं 2012 में वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए और फिर उन्हें एक-एक कर के 4 राज्यों के राज्यपाल की जिम्मेदारी (क्रमशः बिहार-2017 में, जम्मू-कश्मीर-2018, गोवा-2019 और मेघालय-2020) सौंपी गई।