Baramulla Terrorists Encounter: जम्मू-कश्मीर में 2 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए; सेना के साथ भीषण गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर में 2 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए; सेना के साथ भीषण गोलीबारी, पहलगाम हमले के बाद उरी सेक्टर में घुसपैठ कर रहे थे

Baramulla Terrorists Encounter Killed After Pahalgam Attack

Jammu-Kashmir Baramulla Terrorists Encounter Killed After Pahalgam Attack

Baramulla Encounter: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में भीषण हमला करने और 26 लोगों की जान लेने के बाद भी आतंकी अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहे। अब पाकिस्तानी आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की है। जहां भारतीय सेना ने तत्काल एक्शन के साथ आतंकियों की इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया। इस बीच सेना और आतंकियों में भीषण गोलीबारी हुई। सेना ने माकूल जवाब देते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया है।

बड़ा आतंकी हमला टल गया

बताया जा रहा है कि, देर रात को 2 से 3 पाकिस्तानी आतंकी बारामूला के उरी नाला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच मौके पर मुस्तैद सेना के जवानों ने उन्हें तत्काल मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। मारे गए 2 आतंकवादियों के पास से IED, 2 AK राइफल और पिस्तौल बरामद की गई है। माना जा रहा है कि, आतंकी घुसपैठ कर एक और हमला कर कश्मीर को दहलाने की कोशिश में थे। सेना की मुस्तैदी से एक बड़ा आतंकी हमला टल गया।

कश्मीर आतंकी हमले में IB ऑफिसर की हत्या; धर्म जानकर आतंकियों ने गोली मारी, पत्नी और बच्चों के सामने ही मौत के घाट उतारा