Jammu-Kashmir Voting: जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए आज पहले फेज की वोटिंग जारी; 24 विधानसभा सीटों पर पड़ रहे वोट

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए आज पहले फेज की वोटिंग जारी; 24 विधानसभा सीटों पर अभी 27% वोट पड़े, सुरक्षा में बड़ी संख्या में जवान तैनात

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Phase First Voting Today

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Phase First Voting Today

Jammu-Kashmir Election Voting: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव-2024 के लिए आज (18 सितंबर) पहले फेज की वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। जम्मू-कश्मीर की 90 में से 24 विधानसभा सीटों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 26.72% वोट पड़ चुके हैं। इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार सोमवार को खत्म हो गया था।

जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में ये 24 सीटें

जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों (अंनतनाग, डोडा, किश्तवाड़, कुलगाम, पुलवामा, रामबान, शोपियां) में ये 24 सीटें हैं। इन 24 सीटों पर करीब 23 लाख से ज्यादा वोटर हैं। वोटर पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए कतारों में खड़े हुए हैं। 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, पहले चरण के लिए 279 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। लेकिन बाद में नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापस लेने के बाद अब 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे।

पंजाब के पूर्व CM चरणजीत चन्नी को बड़ी जिम्मेदारी; कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में सीनियर ऑब्जर्वर बनाया, हिमाचल डिप्टी CM को भी..

सुरक्षा में बड़ी संख्या में जवान तैनात

सभी विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण और सुरक्षित वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। पोलिंग बूथों के साथ-साथ अलग-अलहग जगहों पर बड़ी संख्या में सेना, सीआरपीएफ़ और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। खासकर सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। दरअसल, पाकिस्तान से सटे और आतंकियों के साये के चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बड़ी चुनौती है। खासकर उत्तरी कश्मीर के जिलों में चुनाव संपन्न कराना सबसे बड़ी चुनौती है। यहां के कई इलाके संवेदनशील हैं।

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन है। इसके अलावा बीजेपी अकेले मैदान में है और ज़ोर-शोर से चुनाव लड़ रही है। जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी और अमित शाह ने हाल ही में इन 24 सीटों के लिए रैलियां कीं। वहीं जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी भी चुनावी मैदान में है।

अमित शाह ने कहा- आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर के लिए वोट करें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहाँ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहाँ के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- अपने अधिकार के लिए वोट करें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा करने और सच्चे विकास और पूर्ण राज्य के दर्जे के एक नए युग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं। 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का पहला चरण शुरू होने के साथ, हम सभी से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने और बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हैं। प्रत्येक वोट में भविष्य को आकार देने और शांति, स्थिरता, न्याय, प्रगति और आर्थिक सशक्तिकरण का युग लाने की शक्ति होती है। पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया, जब आप वोट डालें तो याद रखें कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में वोटिंग

चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को हरियाणा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, हरियाणा में 1 फेज और जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। जबकि दोनों विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 8 अक्तूबर को की जाएगी। यानि इस दिन रिजल्ट की घोषणा होगी।

जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज की वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज के लिए 29 अगस्त को नामांकन की अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमें नामांकन की लास्ट डेट 5 सितंबर होगी। वहीं चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छटनी 6 सितंबर को की जाएगी। जबकि 9 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं दूसरे फेज में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 सितंबर को होगी।

जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज की वोटिंग

इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर में तीसरे फेज में 5 सितंबर को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमें नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी। वहीं चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छटनी 13 सितंबर को की जाएगी। जबकि 17 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं तीसरे फेज में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी।

जम्मू-कश्मीर में कितने पोलिंग स्टेशन और कितने वोटर

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इन 90 सीटों में 74 जनरल, 9 ST और 7 SC सीटें हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में कुल वोटरों की संख्या 87.09 लाख है। इन कुल वोटरों में 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला वोटर शामिल हैं।

वहीं जम्मू-कश्मीर में युवा वोटरों (उम्र-20 से 29) की संख्या 20 लाख से ज्यादा है। जबकि फ़र्स्ट टाइम वोटरों (उम्र-18 से 19) की संख्या 3.71 लाख है। इसके साथ ही पीडबल्यूएस, बुजुर्ग और थर्ड जेंडर वोटर भी शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 9 हजार 169 लोकेशन पर 11 हजार 838 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जहां लोग वोट डालने के लिए आएंगे।

धारा 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में लास्ट विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। तब जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार बनी थी। लेकिन बीजेपी के फैसलों से मतभेदों के चलते यह गठबंधित सरकार जून 2018 में गिर गई। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग हो गई। वहीं इसके बाद केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को संसद में प्रस्ताव लाकर धारा-370 को निरस्त कर दिया था। साथ ही राज्य को 2 हिस्सों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था।

केंद्र सरकार द्वारा ऐसा किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं में खलबली मच गई थी। फिलहाल 10 साल के अंतराल के बाद अब जम्मू-कश्मीर में फिर से विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। वहीं धारा 370 हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को जल्द ही पूर्ण राज्य का दर्जा भी मिलेगा। मालूम रहे कि, पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को 30 सितंबर, 2024 तक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था।