Jammu-Kashmir Army Jawan Missing| जम्मू-कश्मीर में सेना का जवान लापता, हड़कंप; कार बरामद, खून के निशान मिले, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में सेना का जवान लापता, हड़कंप; कार बरामद, खून के निशान मिले, पर वह नहीं मिला, सर्च ऑपरेशन में उतरीं टीमें, चप्पा-चप्पा खंगाल रहीं

Jammu-Kashmir Army Jawan Missing

Jammu-Kashmir Army Jawan Missing

Jammu-Kashmir Army Jawan Missing: जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी घटना हो गई है। यहां कुलगाम में भारतीय सेना का एक जवान लापता हो गया है। जवान का नाम जावेद अहमद वानी है जिसकी उम्र अभी करीब 25 साल है। बताया जा रहा है कि, जावेद शनिवार को कुछ खरीददारी करने के लिए कार से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापिस नहीं लौटा और न ही उससे कोई संपर्क हो पाया। जिसके बाद जावेद को ढूढ्ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

बताया जा रहा है कि, सर्च ऑपरेशन में अब तक वो कार ही बरामद हुई है जिससे जावेद गया था। लेकिन कार में जावेद नहीं मिला है। पर कार में खून के निशान जरूर मिले हैं। ऐसे में जावेद को लेकर कई खतरनाक आशंकाएं जन्म ले रही हैं। आतंकियों द्वारा जावेद के अपहरण की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल, जावेद की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। सेना और सुरक्षा बलों की कई टीमें जावेद को खोज रहीं हैं।

Jammu-Kashmir Army Jawan Missing
Jammu-Kashmir Army Jawan Missing

 

जावेद की लेह में तैनाती, बकरीद पर घर आया था

जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना के जवान जावेद अहमद वानी की तैनाती लेह में है और वह हाल ही में बकरीद के मौके पर छुट्टी लेकर अपने घर कुलगाम आया था। बकरीद से लेकर अब तक वह छुट्टी पर ही था कि शनिवार को अचानक उसके लापता होने की सूचना ने परिवार के साथ-साथ सेना के खेमे में भी हड़कंप मचा दिया। तत्काल सेना की टीमें जावेद के सर्च ऑपरेशन में जुट गईं। सुरक्षा बलों को भी सर्च ऑपरेशन में लगा दिया गया। लेकिन जावेद का अब तक कोई पता नहीं चला. जावेद के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार बेटे के वापिस आने की राह देख रहा है।