बदायूं: हादसे में युवक की मौत के बाद लगाया जाम, पुलिस पर पथराव, एसओ की तोड़ी गाड़ी
बदायूं: हादसे में युवक की मौत के बाद लगाया जाम, पुलिस पर पथराव, एसओ की तोड़ी गाड़ी
बरेली। यूपी के बदायूं में दुर्घटना में ग्रामीण की मौत पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने आंखें दिखाई तो बड़ा बवाल हो गया। सोमवार शाम को भीड़ ने जहां पुलिसकर्मियों को सड़क पर दौड़ाकर पीटा, वहीं पथराव भी किया। वे बचने के लिए घरों में छिपे तो वजीरगंज थाना प्रभारी की जीप फूंक दी गई। चार थानों की फोर्स भी देर रात माहौल को शांत करने में सफल नहीं हो सकी थी।
बिसौली के मदनजुड़ी गांव निवासी जितेंद्र कुमार सोमवार शाम करीब छह बजे पत्नी की दवा लेने कस्बा जा रहे थे। गांव से बाहर निकलकर जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी सामने से आए टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। लोगों ने जाम लगाकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि टैंकर चालक की पहचान कर तुरंत गिरफ्तारी की जाए।
इधर जाम की सूचना पर बिसौली थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह पहुंचे। कुछ ही देर में वजीरगंज थाना प्रभारी राजबली सिंह व कुछ अन्य थानों से पुलिस भी पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों को समझाया जा रहा था कि टैंकर का नंबर मालूम कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, अभी मुकदमा दर्ज करा दें। इतने में कुछ सिपाहियों ने पीछे खड़े ग्रामीणों को धक्का देकर हड़का दिया। इसी पर भीड़ उग्र हो गई।
पुलिसकर्मियों को घेरकर पीटना चाहा तो वे भागने लगे। पीछा कर उन्हें पीटा गया। पथराव हुआ। कई पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों के घरों में शरण ली। बेकाबू हो रही भीड़ ने वजीरगंज थाना प्रभारी की जीप तोड़ी, इसके बाद आग लगा दी।एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा, सीओ शक्ति सिंह समेत बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच गया। देर रात तक प्रदर्शनकारियों को शांत कर सड़क से शव हटवा दिया गया।
दुर्घटना में ग्रामीण की मृत्यु से गुस्साए लोगों ने जाम लगाया था। पुलिसकर्मियों ने हटने को कहा तो हमलावर हो गए।ग्रामीणों से बात की है, स्थिति नियंत्रण में हो रही।इसके बाद आगजनी करने वालों पर कार्रवाई होगी। -सिद्धार्थ वर्मा, एसपी देहात.