क्रिकेट देखना पड़ा महंगा, घर के रेफ्रिजरेटर के सिलिंडर ने ली दर्दनाक जान, ब्लास्ट में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत
- By Sheena --
- Monday, 09 Oct, 2023
Jalandhar Refrigerator Blast Killed 5 Members Of Family
Jalandhar Refrigerator Blast: हर रोज कहीं न कहीं आग लगने या सिलिंडर फटने ख़बर सुनने को मिलती है। इन दर्दनाक हादसों में न जाने कितनो ने अपनी जान गवाई है। अब बीती रात पंजाब के जालंधर वेस्ट के अवतार नगर गली नंबर 12 में भाजपा कार्यकर्ता घई परिवार के पांच सदस्यों की आग में झुलसने से एक साथ मौत हो गई। आपको बतादें कि रेफ्रिजरेटर सिलिंडर के फटने से एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है। यह रेफ्रिजरेटर सात महीने पहले ही खरीदा गया था। धमाके होने की वजह सिलिंडर से गैस लीक होने की बताई गई है जिसके कारण उसका कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका हुआ, और घर के अंदर आग लग गई। इस हादसे में परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई।
शाहरुख खान की जान पर बड़ा खतरा; Y+ सिक्योरिटी दी गई, महाराष्ट्र सरकार और पुलिस अलर्ट, पूरा मैटर जानिए
Uttarakhand Bus Accident: स्कूल स्टाफ को लेकर नैनीताल जा रही बस खाई में गिरी, 27 घायल 7 की मौत
बेसुध होकर परिवार देख रहा था मैच
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हादसे के समय घर के सदस्य किक्रेट मैच देख रहे थे। इस दौरान जोरदार धमाके के साथ आग फैल गई। परिवार वाले क्रिकेट देखते हुए इतने बेसुध हो गए थे की उन्हें पता ही नहीं चला कि फ्रिज के कंप्रेसर से गैस लीक हो रही थी। जिसके बाद ज़ोरदार धमाका हुआ और इस ब्लास्ट से गैस की वजह से घर के लोग बेहोश होकर आग से घिर गए। जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू ने परिवार में घटना का शिकार होने से बची बुजुर्ग महिला से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार को मदद का भरोसा दिया।
आग लगने की वजह
ऐसा बताया जा रहा है कि फ्रिज का कंप्रेशर फटने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि फ्रिज के कंप्रेशन फटने से गैस लीक होने से आग लगने कि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दमकल कर्मियों ने बताया कि जब वह पहुंचे तो गैस की दुर्गंध आ रही थी। जिसकी बाद उन्होंने आग से झुलसे हुए लोगों को बाहर निकालने के बाद आग को बुझाने से पहले सिलिंडरों को बाहर निकाला था।
मृतकों की पहचान
रविवार रात जालंधर में हुए हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बतादें कि मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान अक्षय, यशपाल घई, मंशा, दीया और रुचि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यशपाल का बेटा गंभीर रूप से घायल है और उसका लुधियाना के डीएमसी में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पंजाब के जालंधर जिले में एक घर में रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में विस्फोट के बाद तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना रविवार रात को हुई और विस्फोट के बाद घर में आग लग गई। मृतकों की पहचान यशपाल घई (70), रुचि घई (40), मंशा (14), दीया (12) और अक्षय (10) के रूप में हुई।