Jalandhar Drug Smuggler Encounter| पंजाब में एनकाउंटर; नशा तस्कर को पकड़ने गई थी फिल्लौर पुलिस, चल गईं गोलियां

पंजाब में एनकाउंटर; नशा तस्कर को पकड़ने गई थी पुलिस, चल गईं गोलियां, 2 मुलाजिम घायल

Jalandhar Police Drug Smuggler Encounter

Jalandhar Police Drug Smuggler Encounter Update

Jalandhar Police Drug Smuggler Encounter: पंजाब इन दिनों कहीं बदमाशों के साथ तो कहीं नशा नशा तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ होते हुए देखी जा रही है। अब ताजी मुठभेड़ जालंधर में हुई है। बताया जा रहा है कि, जालंधर के नूरमहल इलाके में छिपे बैठे एक बड़े नशा तस्कर को फिल्लौर पुलिस रविवार सुबह पकड़ने के लिए गई थी।

इस दौरान जब नशा तस्कर की घेराबंदी की गई तो उसने अचानक गोलियां चलाकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस के दो मुलाजिमों को गोली लगने की बात सामने आ रही है। जो कि घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को उसके हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।  

सूचना मिली थी कि छुपा बैठा है

जानकारी के अनुसार, फिल्लौर पुलिस के पास गुप्त सूचना पहुंची थी कि उक्त नशा तस्कर नूरमहल इलाके में फलानी-फलानी जगह रह रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रणनीति तैयार की और इसके बाद रविवार सुबह तड़के इलाके में धावा बोल दिया। वहीं जब पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ने के लिए घर के बाहर घेराबंदी की तो नशा तस्कर ने घर के अंदर से पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि, पकड़े गए नशा तस्कर के पास से भारी मात्रा में नशे का सामान भी बरामद हुआ है। यह पंजाब में नशे का किंगपिन बताया जा रहा है।