जल शक्ति विभाग राज्य के हर व्यक्ति को हर रोज 75 लीटर पानी मुहैया कराने की योजना का प्रारूप कर रहा है तैयार
- By Arun --
- Friday, 07 Jul, 2023
Jal Shakti Department is drafting a plan to provide 75 liters of water daily to every person of the
शिमला:हिमाचल प्रदेश में लोगों को रोजाना जरूरत के अनुसार पानी उ पलब्ध कराने की तैयारियां चल रही हैं। जल शक्ति विभाग राज्य के हर व्यक्ति को हर रोज 75 लीटर पानी मुहैया कराने की योजना का प्रारूप तैयार कर रहा है। इसको लेकर फील्ड अधिकारियों से रिपोर्ट और सुझाव भी मांगे गए हैं। सरकार ने हिमाचल के सभी पेयजल स्रोतों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं। ताकि पानी की सप्लाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं हो।
योजना के तहत जलापूर्ति की योजना बनाने और पेयजल स्रोतों, पाइपों से लीकेज को रोकने पर काम किया जाना है। इसके लिए संबंधित फील्ड अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। राज्य में जल जीवन मिशन के तहत 18 लाख लोगों के घरों में पानी के कनेक्शन (Water Connection) लगाए गए हैं। आने वाले समय में साढ़े 3500 के करीब लोगों को कनेक्शन आवंटित किए जाने हैं। इसे लेकर भी अधिकारी काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल शक्ति विभाग का मानना है कि शिमला जिले में 599, कुल्लू और सिरमौर में एक-एक हजार कनेक्शन लगाए जाने हैं। अन्य जिलों से भी तमाम घरों में कनेक्शन को लेकर सूची मांगी गई है। जिन्हें कनेक्शन अभी तक नहीं मिले हैं, वे नजदीकी जल शक्ति कार्यालय या फिर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं। साथ ही साथ जिन लोगों के घरों में हर रोज पानी नहीं आएगा, उनके पास भी शिकायत करने का विकल्प होगा।