जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई

जाको राखे साइयां

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई

दायें कनपटी पर लगी थी गोली , मौत को दी मात
बीते दिवस लूट मामले में आरोपी ने मारी थी गोली

 डेराबस्सी फोटो सहित

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई कहावत तब सच साबित हुई जब मौत को मात देकर लूट मामले में आरोपी को पकड़ने के समय जख्मी हुआ मोहम्मद शब्बीर पुत्र मोहम्मद निजामुद्दीन वासी गुलाबगढ़ डेराबस्सी आज पीजीआई से तीसरे दिन बाद वापस लौटा। उसके सलामत वापस आने पर घर में खुशी का माहौल है और उसे देखने वालों का तांता लगा हुआ है। इस मौके उनका हालचाल जानने के लिए हलका विधायक भी घर पर पहुंचे।

जिक्र योग्य है कि 10 जून को चंडीगढ़ अंबाला मुख्य मार्ग पर हरजीत नागपाल प्रॉपर्टी कारोबारी के दफ्तर में दो व्यक्ति प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पैसे लेकर आए थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकल पर अलग-अलग चार आरोपी आए थे और दफ्तर में बंदूक की नोक पर दो बैग में एकत्र करीब एक करोड़ से अधीक की रकम लेकर मोटरसाइकिल पर फरार होने लगे। उनमें से एक आरोपी बचने के लिए दादपुरा मोहल्ले की तरफ दौड़ पड़ा जिसे पकड़ने के लिए सड़क पर खड़े फल विक्रेता शब्बीर ने हिम्मत की और जैसे ही आरोपी उसकी पकड़ में आने लगा तो आरोपी ने उसे कनपटी के पास गोली मार दी। बेसुध अवस्था में उसे डेराबस्सी सिविल अस्पताल से पीजीआई रेफर किया गया जहां डॉक्टरों के पैनल ने उसके शरीर और सिर का दो बार स्कैन किया जहां उसके सिर में कोई गोली नहीं मिली और दाएं कनपटी के पास गोली लगी जिसे डॉक्टरों ने दवा और इलाज कर जख्म भर दिया। प्रॉपर्टी कारोबारी हरजीत नागपाल ने इलाज के लिए उसे 10,000 और इसके अलावा डेराबस्सी हलका विधायक कुलजीत रंधावा ने भी अपनी ओर से ₹11000 वित्तीय सहायता प्रदान की। हलका विधायक ने उन के इस सराहनीय कार्य की भरपूर प्रशंसा करते उन्हें पंद्रह अगस्त पर उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित करने का वादा किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।  हलका विधायक ने शब्बीर के परिवार की मांग पर उसे नौकरी देने का भी आश्वासन दिया।