जाखड़ का पंजाब में बीजेपी संगठन को मजबूत करने में बड़ा कदम
BJP Organization in Punjab
कोर कमेटी, उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव समेत कई दिग्गजों को बड़ी जिम्मेदारी
अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
चंडीगढ़। BJP Organization in Punjab: भारतीय जनता पार्टी के पंजाब संगठन को और मजबूत बनाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। इस उद्देश्य से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के अलावा संगठन में उनकी जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ना सिर्फ कोर कमेटी बल्कि कोर कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्यों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव व बीजेपी की स्टेट कार्यकारिणी में अन्य नियुक्तियों पर सहमति जताते हुए आज राज्य संगठन की घोषणा की।
बीजेपी के कोर ग्रुप में अथवा समिति में फाजिल्का से अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह, होशियारपुर से सोम प्रकाश, पठानकोट से अश्विनी शर्मा, होशियारपुर से विजय सांपला, जालंधर से मनोरंजन कालिया, होशियारपुर से अविनाश राय खन्ना, जालंधर से चरणजीत सिंह अटवाल, फिरोजपुर से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, एसएएस नगर मोहाली से अमनजोत कौर रामू वालिया, होशियारपुर से तीक्ष्ण सूद, बठिंडा से मनप्रीत बादल, बरनाला से हरजीत सिंह ग्रेवाल, बरनाला से ही केवल सिंह ढिल्लो, मुकेरिया से जांगीलाल महाजन, अमृतसर से राजकुमार वेरका, पठानकोट से दिनेश सिंह बब्बू, लुधियाना से जीवन गुप्ता, एसएएस नगर मोहाली से सरबजीत सिंह और अविनाश चंद्र और एसएएस नगर से एसपीएस गिल को शामिल किया गया है। इसी तरह बीजेपी पंजाब की कोर कमेटी में विशेष तौर पर आमंत्रित किए गए पदाधिकारी में सौदान सिंह को नेशनल वॉइस प्रेजिडेंट, तरुण चुघ को राष्ट्रीय महासचिव, इकबाल सिंह लालपुरा को संसदीय बोर्ड सदस्य, विजय रुपाणी को राज्य प्रभारी, रैना को राज्य से प्रभारी तथा मंथरी श्रीनिवास सुलु को संगठन का महासचिव बनाया गया है।
पंजाब बीजेपी में सुरजीत कुमार जियानी को फाजिल्का का उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि जालंधर में यह जिम्मेदारी केडी भंडारी को सौंपी गई है। इसी तरह एसएएस नगर मोहाली उपाध्यक्ष का चार्ज बीजेपी की तरफ से सुभाष शर्मा को दिया गया है। राजेश बग्गा को जालंधर, अरविंद खन्ना को संगरूर, जगदीप सिंह नकई को बठिंडा, सरदार बलबीर सिंह सिद्धू को एसएस नगर, फतेह जंग बाजवा को गुरदासपुर, बिक्रमजीत सिंह चिमल को लुधियाना, गुरप्रीत सिंह कांगड़ को बठिंडा, श्रीमती मोना जायसवाल को फाजिल्का, श्रीमती जैस्मिन संधानवालिया को एसएएस नगर मोहाली का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ, प्रदेश महासचिव की कमान जालंधर में राजेश राठौर, बठिंडा में दयाल सिंह सोढ़ी, लुधियाना में अनिल सरीन, अमृतसर में जगमोहन सिंह राजू, लुधियाना में परमिंदर सिंह बराड़ को दी गई है। भाजपा की तरफ से राज्य महासचिव की जिम्मेदारी मोगा से डॉक्टर हरजोत कमल को, फाजिल्का से शिवराज चौधरी, एसएएस नगर से संजीव खन्ना, मानसा से दमन थिंड बाजवा, गुरदासपुर से रेनू कश्यप, लुधियाना से रेनू ठाकुर, एसएस नगर से भानु प्रताप सिंह, होशियारपुर से मीनू सेठी, फतेहगढ़ साहब से कमर वीर सिंह टोहरा और दुर्गेश शर्मा, फाजिल्का से वंदना सांगवान, पठानकोट से राकेश शर्मा को नियुक्त किया गया है। भाजपा की तरफ से नियुक्त किए गए अन्य पदाधिकारी की बात करें तो इसमें गुरुदेव शर्मा को ट्रेजरर, सुखविंदर सिंह गोल्डी को जॉइंट ट्रेजरर, सुनील दत्त भारद्वाज को ऑफिस सेक्रेटरी और दर्शन सिंह नाहनेवाल को किसान मोर्चा की जिम्मेदारी सौंप गई है। वहीं दूसरी तरफ जल इंद्र को महिला मोर्चा, सुचाराम लाधर को ऐसी मोर्चा, थॉमस मसीह को माइनॉरिटी मोर्चा, कर्नल जयबंस सिंह को स्पोकस पर्सन, खुशवंत राय डिगा को प्रोटोकॉल सेक्रेटरी और हरदेव सिंह उभा को प्रेस सेक्रेटरी बनाया गया है।
यह पढ़ें:
मुख्यमंत्री द्वारा मोहाली को राज्य के हब के तौर पर विकसित करने का ऐलान
डबल इंजन का दौर खत्म हुआ, नये इंजन ने पंजाब में इंकलाबी बदलाव लाया-अरविन्द केजरीवाल