Jaiveer Shergill Resigns As Congress National Spokesman

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद से इस्तीफा: जयवीर शेरगिल ने सोनिया गांधी को लिखा- पार्टी अब चाटुकारिता में डूब गई है, पर मैं झुकूंगा नहीं

Jaiveer Shergill Resigns As Congress National Spokesman

Jaiveer Shergill Resigns As Congress National Spokesman

Jaiveer Shergill Resigns As Congress National Spokesman : कांग्रेस से उसके नेता लगातार टूट रहे हैं| अब कांग्रेस के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देते हुए सोनिया गांधी को जो चिट्ठी लिखी है उसमें उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अपना गुस्सा खूब उड़ेला है|

दरअसल, जयवीर शेरगिल ने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैंने इस्तीफा दो कारणों से दिया है। एक कारण यह है कि आज कांग्रेस पार्टी के निर्णय देशहित और जनहित में नहीं बल्कि कुछ लोगों के हित में हो रहे हैं। यह ऐसे लोग हैं जो स्वार्थी हितों से प्रभावित हैं, जो चापलूसी में लिप्त हैं और लगातार ज़मीनी हकीकत की अनदेखी करते हैं| दुख की बात है कि पार्टी अब चाटुकारिता में डूब चुकी है| यहां काबिलियत, जनता की आवाज़, युवाओं की अपेक्षाओं को नजरअंदाज करके वास्तविकता से मुंह मोड़ा जा रहा है|

पर मैं झुकूंगा नहीं

जयवीर शेरगिल ने आगे कहा कि दूसरा कारण यह है कि पार्टी में अब उनकी अनदेखी हो रही है| शेरगिल ने कहा कि जब मिलने का समय मांगा जाता है तो समय नहीं मिलता है| पार्टी कार्यालय में उनका कोई स्वागत नहीं है| शेरगिल ने कहा कि पिछले 8 सालों में मैंने कांग्रेस से कुछ नहीं लिया बल्कि पार्टी में कुछ डाला ही है। लेकिन आज मुझे उनके सामने झुकने को मजबूर किया जा रहा है जो शीर्ष नेतृत्व के करीब हैं| मैं झुक नहीं सकता हूं| यह मुझे मंजूर नहीं|