Jairam Thakur went to Delhi and met Union Home Minister Amit Shah and made him Aware of the Current Situation in Himachal, and Sought Help, the Center released the First Installment of 180 Crores.

जयराम ठाकुर दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले और हिमाचल के मौजूदा हालात से करवाया अवगत, और मदद मांगी, केंद्र ने जारी की 180 करोड़ की पहली किश्त

Jairam Thakur went to Delhi and met Union Home Minister Amit Shah and made him Aware of the Current Situation in Himachal, and Sought Help, the Center released the First Installment of 180 Crores.

Jairam Thakur went to Delhi and met Union Home Minister Amit Shah and made him Aware of the Current

शिमला:पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर वीरवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले और हिमाचल के मौजूदा हालात से अवगत करवाया। उन्होंने आपदा के वक़्त हिमाचल का सहयोग करने के लिए गृहमंत्री का आभार भी जताया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की हर मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि हिमाचल के पुनर्निर्माण में केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी। अभी राहत और बचाव कार्य में लगी एजेंसियां फ़ंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के और मूलभूत सुविधाओं की बहाली में जी जान से लगी हैं।

आगे भी राज्य सरकार को जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी, उसे उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संकट के क्षण में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मदद की और उस मदद से हिमाचल प्रदेश के बहुत सारे लोगों की जान बचाने में हम सफल हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। दौरे के दौरान और भी जो चीजें सामने आयेंगी उस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी गृहमंत्री को अवगत करवायेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए 180 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है। नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा आपदा राहत के लिए तत्परता सहायता राशि करने के लिए आभार जताया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री से मुलाक़ात में इस बात का भी निवेदन किया कि बारिश से हिमाचल प्रदेश में नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है तो मदद की जरूरत और भी ज्यादा पड़ेगी। सब कुछ सही होने में पैसा भी लगेगा और वक्त भी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो भी मदद की आवश्यकता होगी, वह निश्चित रूप से उपलब्ध कराएंगे। गृहमंत्री ने कहा कि त्वरित तौर पर सहायता के लिए एनडीएफ़आर समेत अन्य एजेंसियां काम कर रही हैं। बारिश से हुए नुक़सान का आंकलन आने दीजिए, आकड़ो के हिसाब से हर प्रकार सहायता करेंगे। उन्होंने कहा यह बैठक सार्थक रही, जिसमें हिमाचल प्रदेश के बाढ़ से हुए नुक़सान और उससे उबरने के मुद्दों पर बात हुई और गृहमंत्री द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन मिला।