जयराम ठाकुर बोले- जो पहले लेते थे सबकी जिम्मेदारी,अब कह रहे मैं डाकिया नहीं
- By Arun --
- Friday, 07 Jul, 2023
Jairam Thakur said - Those who used to take responsibility for everyone, now they are saying that I
रामपुर/शिमला:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने लोगों की मांग पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र में संस्थान खोले थे, सुक्खू सरकार ने शपथ ग्रहण करते ही सारे संस्थान बंद कर दिये। उन्होंने कांग्रेस के नेता और वर्तमान सरकार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री विक्रमादित्य सिंह से पूछा कि वह आज रामपुर के लोगों को बतायें कि रामपुर में मेरी सरकार द्वारा खोला गया लोक निर्माण विभाग का डिवीज़न ग़लत था।
रामपुर के विधायक बताएं कि संस्कृत महाविद्यालय ग़लत खोला गया था। वह लिख कर दें कि जयराम सरकार ने ग़लत किया था। यदि लिख कर देने की हिम्मत नहीं है तो उन संस्थानों को फिर से बहाल करें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। अब बहुत हुआ, अब चुप बैठने का समय नहीं हैं, यदि भी हम और आप चुप बैठ गये तो, यह सरकार इसी तरह से मनमानी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बंद संस्थानों को बहाल करे, नौकरी से निकाले गये आउटसोर्स कर्मियों को वापस ले।
क्या हिंदू होना कोई गुनाह है
रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस के एक नेता हर रोज़ सोशल मीडिया के माध्यम से खूब प्रचार-प्रसार करते थे। सबसे कामों की ज़िम्मेदारी लेते रहते थे। जब सरकार में हैं, मंत्री हैं तो प्रदेश के लोगों द्वारा किसी भी मांग पर कहते हैं कि हम डाकिया नहीं हैं। उन्होंने कहा आज मनोहर जैसे हत्याकांड हो रहे, हत्या के बाद भी जब जी नहीं भरा तो आठ टुकड़े में काट दिया। ऐसे लोगों को सीएम जैसे लोग शह दे रहे हैं, जो खुलेआम मंचों से कहते हैं कि हमने 97 प्रतिशत की हिंदूओं को हराया हैं। क्या हिंदू होना कोई गुनाह है।
पहले बंद संस्थान बहाल करें फिर सहयोग की बात करें
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम सरकार ख़िलाफ़ नहीं हैं, हम जनता के लिए हैं। हमारा सरकार को पूरा सहयोग है। लेकिन सबसे पहले जनहित के लिए खोले गये संस्थानों को बहाल करिए। फिर हम बात करेंगे। ऐसा नहीं हो सकता है कि आप प्रतिशोध कि भावना के साथ काम करिए और हम से ही सभी सहयोग लेते रहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार सभी बंद किए संस्थानों को फिर से नोटिफाई नहीं करेगी तो प्रदेश के लोग ही सुक्खू की सरकार को डिनोटिफ़ाई कर देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आते ही हम सारे डिनोटिफ़ाई संस्थानों को नोटिफाई करेंगे। प्रदेश के लोगों के सामने कांग्रेस बेनक़ाब हो गई है और सभी नेताओं का भांडा फूट चुका है। हिमाचल के लोग आने वाले चुनाव में ही कांग्रेस को बता देंगे।
सहारा योजना का पैसा तुरंत जारी करे सीएम
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे ऐसे लोगों को फ़ोन आते हैं, जो सालों से बिस्तर पर पड़े हैं। ऐसे लोगों की सहारा योजना का पैसा नहीं मिल रहा है। सब मुझसे कहते हैं कि आप सीएम से कहिए पैसा नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि वे सीएम से कहना चाहते है, मानवीय संवेदना के आधार पर काम करिए, आप बाक़ी योजनाएं चलाइए, लेकिन ऐसे लोगों के साथ न्याय करें और सहारा योजना के लाभार्थियों का पैसा न रोके।
छह महीनें में ही कांग्रेस और उसकी गारंटियां बनी मज़ाक़
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल में पहली बार इस तरह झूठ बोलकर सरकार बनाई गई है। आज तक हिमाचल में ऐसा नहीं हुआ है। आज कांग्रेस सरकार की गारंटियों का मज़ाक़ बन गया है। प्रदेश के लोग कांग्रेस के लोगों की राह देख रहे हैं। पांच लाख सरकारी नौकरी देने वाले दस हज़ार आउटसोर्स कर्मियों को बाहर कर दिया। कोविड फ्रंट लाइन वर्कर्स को नौकरी से निकालने से ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा लोगों की सेवा के लिए गारंटी नहीं नीयत की आवश्यकता है। हमने बिजली फ्री देने की, गानों में पानी फ्री देने की, सहारा योजना की, गृहणी योजना की गारंटी नहीं दी थी। लेकिन प्रदेश के लोगों को सुविधा देने के लिए हमने यह किया है।