Jairam Thakur said - the central government should help Himachal in every possible way due to the damage caused by the rain
BREAKING

जयराम बोले-केंद्र सरकार हिमाचल को बारिश से हुए नुकसान की हरसंभव मदद करे

Jairam Thakur said - the central government should help Himachal in every possible way due to the damage caused by the rain

Jairam Thakur said - the central government should help Himachal in every possible way due to the da

शिमला:विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान पर गंभीर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से हरसंभव मदद करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर लोगों के फंसे होने की सूचनाएं मिल रही हैं। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्दी से जल्दी उन्हें सुरक्षित निकाला जाए। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल के लोगों से अपील की कि वे बरसात में अपने घर में सुरक्षित रहे, अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।

ऐतिहासिक पुलों का बह जाना दुखद

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेशभर में बारिश से भारी नुक़सान हुआ है। इस बरसात में पंडोह और ऑट के ऐतिहासिक पुल का बह जाना दुःखद है। जिन लोगों के घर टूटे हैं, उन्हें तत्काल सहायता दी जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए वहां पर टास्क फ़ोर्स की तैनाती की जाए, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से आग्रह किया कि बारिश से बंद पड़े रास्तों को को जल्दी से जल्दी खोला जाए, जिससे जनजीवन सुचारू रूप से बहाल हो सके।