बलिदान दिवस पर जयराम ठाकुर बोले- भारत की एकता और अखंडता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भूमिका अहम
- By Arun --
- Friday, 23 Jun, 2023
Jairam Thakur said on Sacrifice Day - Syama Prasad Mukherjee's role is important in India's unity an
शिमला:प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को सभी बूथों पर बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत प्रदेश कार्यालय दीपकमल चक्कर शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लिया। उनके साथ भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप से उपस्थित रहे। जयराम ठाकुर ने कहा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिनका बहुत बड़ा योगदान भारत की एकता के लिए रहा है और उनका सपना था कि देश एक होकर आगे बढ़े।
ऐसे में जो परमिट सिस्टम जम्मू कश्मीर में जाने के लिए लागू था, मुखर्जी ने उसका विरोध किया और उसके बाद निर्णय लिया कि अगर इस सारे मामले को लेकर उस समय की केंद्र सरकार अगर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तो वह स्वयं नियमों का उल्लंघन कर जम्मू कश्मीर की सीमा में प्रवेश करेंगे। उस दृष्टि से मुखर्जी ने एक आंदोलन का नेतृत्व किया और लखनपुर के पास पठानकोट के आगे पहुंचने के बाद जैसे ही उन्होंने जम्मू कश्मीर की सीमा में प्रवेश किया, तो वहां की पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। उसके पश्चात उनको जेल में रखा गया और कुछ वर्षों तक जेल में रहने के बाद उनका किसी कारण से देहांत हो गया, जिसका कारण का अभी तक पता नहीं लगा पाया है। मुखर्जी की मृत्यु का रहस्य आज तक शोध का विषय बना हुआ है, जिसकी जानकारी सही रूप में नहीं मिल पाई, लेकिन आखिरकार मुखर्जी ने इस आंदोलन का नेतृत्व कर अपना बलिदान दिया, उसके उपरांत यह परमिट व्यवस्था समाप्त हुई।