Jairam said in Palampur: Sukhu should run the government without loan
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- बिना लोन के सरकार चलाएं सुक्खू

Jairam said in Palampur: Sukhu should run the government without loan

Jairam said in Palampur: Sukhu should run the government without loan

पालमपुर:हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कह रहे हैं कि बीजेपी की पिछली सरकार ने लोन दिए थे। हम कह रहे हैं कि आप लोन मत लीजिए। बिना लोन के सरकार चलाइए। कांग्रेस 50 हजार करोड़ का ऋण अपने कार्यकाल में छोड़ गई थी। उसे चुकाने के लिए भाजपा सरकार को अपने कार्यकाल में लोन लेने पड़े। हमने तो 2 वर्षों में 5000 करोड़ रुपए लोन लिया था, जबकि कांग्रेस ने 6 महीने के कार्यकाल में 7000 करोड़ रुपए का लोन लिया है। 1000 करोड़ रुपए से ऊपर ओवरड्राफ्ट हो गया है। आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में ट्रेजरी बंद हो जाएगी, कर्मचारियों की वेतन बंद हो जाएंगे, विकास कार्य बंद हो जाएंगे।

जयराम ठाकुर यहां पार्टी के संगठन कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस के श्वेत पत्र जारी करने को लेकर कहा कि भाजपा इससे नहीं डरती। उन्होंने चम्बा की घटना को लेकर कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण निंदनीय और दुखद है। प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो गई है। चम्बा की घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए व यह सुनिश्चित करना चाहिए आने वाले समय में ऐसी घटनाएं ना हों। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, विधायक सतपाल सत्ती भी मौजूद थे।