Jairam retaliated on Jagat Singh Negi's statement, said - provide relief instead of making allegations

जयराम का जगत सिंह नेगी के बयान पर पलटवार, बोले- आरोप लगाने की जगह राहत पहुंचाएं

Jairam retaliated on Jagat Singh Negi's statement, said - provide relief instead of making allegations

Jairam retaliated on Jagat Singh Negi's statement, said - provide relief instead of making allegatio

शिमला:​​​​​​नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदाग्रस्त हिमाचल को केंद्र से राहत राशि न मिलने के सीएम सुक्खू और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि ये आरोप शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। सरकार को राजनीति करने के बजाय राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सोमवार को केंद्र की टीम आपदा से हुए नुक़सान का जायज़ा लेने आ रही है। केंद्र ने आपदा राहत के तहत 364 करोड़ रुपये की दो किस्तें जारी की हैं। बहुत जल्दी तीसरी किस्त भी जारी हो रही है। आपदा नुक़सान के आंकलन के आधार पर ही केंद्र सरकार भावी मदद की योजना बनाती है। सेना, एनएचएआई आज भी अपने काम में जुटी हुई हैं।

हर काम करने की एक प्रक्रिया होती है

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर काम करने की एक निर्धारित प्रक्रिया होती हैं। आर्थिक मदद देने के पहले विशेषज्ञों द्वारा नुक़सान का आँकलन किया जाता है और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाती हैं। इसके बाद की योजनाएं तैयार की जाती हैं। आपदा से निपटने की प्रक्रिया है। सबसे पहले राहत और बचाव कार्य। इसके बाद पुनर्वास और पुनर्निर्माण। पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हर प्रकार की मदद करने का भरोसा दिया है। हमारी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से लेकर बूथ लेवल के कार्यकर्ता और सरकार के सभी विभाग काम पर लगे हैं। फिर भी सीएम ऐसी ग़ैर जिम्मेदाराना टिप्पणी कर रहे हैं।