जैन समाज चंडीगढ़ ने किया नववर्ष का आगाज, भक्ति से

जैन समाज चंडीगढ़ ने किया नववर्ष का आगाज, भक्ति से

Jain Samaj Chandigarh started the New Year

Jain Samaj Chandigarh started the New Year

चंडीगढ़: Jain Samaj Chandigarh started the New Year: जैन समाज चंडीगढ़ द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर  भजन संध्या का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ जैन समाज से कई कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किये इनमे मुख्यत डॉ राजीव जैन ,पल्लवी जैन , अविरल जैन , अनर्घ्य जैन , विशाल जैन , मानवी जैन , रानी जैन एवं खुशबु जैन ने भजन प्रस्तुत किये।  इसके उपरांत भक्ताम्बर स्त्रोत का पाठ  किया गया एवं 48 दीपों द्वारा दीप अर्चना की गयी।  इसके उपरांत महाआरती की गयी।  कार्यक्रम रात्रि 8 बजे 1 से बजे तक चला अंत में सभी भगतों ने गरम दूध बदाम का आनंद लिया। 

 2025 की पहली सुबह की शुरुआत, प्रात: 6.30 बजे से शांति धारा उसके उपरांत भगवान बाहुबली के भव्य महामस्तकाभिषेक ,से की गयी । उसके बाद भक्ताम्बर स्तोत्र विधान किया गया। इस पावन आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया और भगवान के चरणों में अपनी भक्ति और समर्पण, अर्पित किया।महामस्तकाभिषेक के दौरान विभिन्न पवित्र द्रव्यों जैसे केसर, चंदन, दूध, जल, पुष्प और अन्य धार्मिक सामग्रियों से भगवान बाहुबली का अभिषेक किया गया। मंत्रोच्चार और भक्तिमय वातावरण ने सभी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और आंतरिक शांति का अनुभव कराया।

श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी चंडीगढ़ की समस्त कार्यकारिणी इस अवसर पर उपस्थित रही। प्रधान श्री धरम बहादुर जैन एवं जर्नल सेक्रटरी श्री संत कुमार जैन ने समस्त समाज को धन्यवाद एवं मुबारकवाद दी और समाज को भगवान बाहुबली की तपस्या और त्याग के बारे में बताया और कहा की यह आयोजन उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का एक माध्यम था। उन्होंने  समाज के समस्त वर्गों को इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों में भाग लेने की प्रेरणा दी।