जय माँ बनभौरी परिवार निर्जला एकादशी के अवसर पर जल सेवा की
जय माँ बनभौरी परिवार निर्जला एकादशी के अवसर पर जल सेवा की
पंचकूला : जय माँ बनभौरी परिवार पंचकूला हर साल की तरह निर्जला एकादशी के अवसर पर सेक्टर 15 पंचकूला में (पेट्रोल पंप के सामने ) ठंडे व मीठे पानी और छोले कुल्चे की छबील लगाकर राहगीरों की सेवा की ।
संस्था के प्रधान जयप्रकाश कंसल ने बताया कि 7 सालों से संस्था की तरफ से माँ भ्रामरी के दर्शनो के लिए बनभौरी धाम के लिए बस यात्रा भी हर महीने लेकर जाती ह । इस अवसर पर संस्था के सभी कार्यकारिणी मेंबर संजय बंसल , विकाश मंगला , कांता अग्रवाल ,शकुंतला बंसल व अन्य उपस्थित हुए ।