जगदीप सिंह नकई इफ़को के चेयरमैन नियुक्त
जगदीप सिंह नकई इफ़को के चेयरमैन नियुक्त
तपा मंडी ,25 मार्च (अमोल मोहित सिंगला):
सहकारिता लहर की प्रसिद्ध शख़्सियत व पंजाब के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव जगदीप सिंह नकई को सहकारिता की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्था अखिल भारतीय इफको का निदेशक बनाया गया है। इनके डायरेक्टर बनते हैं तो इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई । उल्लेखनीय है कि वे इससे पूर्व विधायक व पंजाब मिलकफैड के अध्यक्ष भी रह चुके है। जबकि इनके पिता स्व.बलविंदर सिंह नकई इफ़को के लंबे समय तक अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे हैं ।