Jagdeep Dhankhar declared NDA's Vice Presidential candidate

जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित

NDA-Vice-President

Jagdeep Dhankhar declared NDA's Vice Presidential candidate

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए की तरफ से उप राष्ट्रपति कैंडिडेट होंगे। यह फैसला शनिवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग में लिया गया। मीटिंग के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के नाम का ऐलान किया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेता शामिल हुए। 

गौरतलब है कि इससे पहले, छह जुलाई को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कैबिनेट से इस्तीफा दिया था। उनका राज्यसभा कार्यकाल गुरुवार 7 जुलाई को खत्म हो रहा था। इस्तीफे के बाद से नकवी को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी। नकवी को भाजपा ने पिछले दिनों हुए राज्यसभा के चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया था, तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें किसी बड़ी भूमिका में लाना चाहती है।