जगद्गुरु शंकराचार्य ने प्रो तोमर को कुलपति बनने पर दिया आशीर्वाद
जगद्गुरु शंकराचार्य ने प्रो तोमर को कुलपति बनने पर दिया आशीर्वाद
चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के गणित विभाग के प्रोफेसर डा. एस.के. तोमर का जे सी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद के कुलपति बनने पर हयात रीजेंसी, चंडीगढ़ में उनके विद्यार्थियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो तोमर ने अपनी धर्मपत्नी स्वीटी तोमर एवम् बेटी दिव्या तोमर के साथ शिरकत की। अनंत श्री विभूषित श्रीमद प्रयाग पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य ओंकारनंद सरस्वती जी महाराज ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की और प्रो. एस.के. तोमर को शुभकानाएं एवं अपना आशीर्वाद दिया।
प्रो. एस.के. तोमर ने अपने विद्यार्थियों का इस सम्मान समारोह के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि गुरू शिष्य की परंपरा आज भी पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में जीवंत है। उन्होंने इस कार्यक्रम में पहुंचे जगदगुरू शंकराचार्य ओंकारनंद सरस्वती जी और अन्य विशिष्ट जनों का भी आभार जताया और कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ उनको मिले कुलपति पद के दायित्त्व का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर प्रो. के एन पाठक पूर्व कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय, प्रो. आर के गुप्ता कुलपति महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, प्रो. नवदीप गोयल वरिष्ठ सीनेट सदस्य, डा. मोहमद रफ़ी सीनियर वाइस चेयरमैन पंजाब अल्प संख्यक आयोग, प्रो. जतिंदर ग्रोवर सीनेट सदस्य, प्रो. रंजीत संधीर सीनेट सदस्य, श्री मनोज जैन प्रधान अणुव्रत समिति, श्री परदीप बंसल डायरेक्टर एच एल पी ग्लेरिया, प्रो. हरीश कुमार, श्री एच आर गंधार, डा कृष्ण आर्य, डा. पंकज अनेजा, प्रो. दिनेश खुराना चेयरमैन गणित विभाग, डा. अजय शर्मा प्रिंसिपल एस डी कॉलेज, डा. निशा भार्गव प्रिंसिपल एम सी एम कॉलेज, डा. तेजिंद्र भारद्वाज, एडवोकेट विनीत जाखड़, डा. सलिल जैन सदस्य पंजाब अल्प संख्यक आयोग, प्रो. कपिल शर्मा साउथ एशियन विश्वविद्यालय, श्रीमती रीता जैन, श्री देवेंद्र सिंह, डा. संदीप शर्मा, डा. विनीत मित्तल, श्री मोहित शर्मा, श्री दीपक सिंगला समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे और सभी ने प्रो तोमर को शुभकामनाएं दी।