कोहली-रोहित के बाद जडेजा ने भी लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास, कही दिल छू लेने वाली बात

कोहली-रोहित के बाद जडेजा ने भी लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास, कही दिल छू लेने वाली बात

Ravindra Jadeja Retires

Ravindra Jadeja Retires

Ravindra Jadeja Retires: भारतीय टीम के टी-20 विश्वकप में जीत दर्ज करने के बाद, फैंस के लिए लगातार एक के बाद एक दिल टूटने वाली खबरें आ रही हैं. कैप्टन रोहित शर्मा, किंग कोहली के बाद अब जड्डू यानी रवींद्र जडेजा ने भी इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रवींद्र जडेजा ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.

15 साल के टी20 करियर को कहा अलविदा

जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था. डेब्यू टी20 में जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. जबकि बल्ले से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए थे.

एक जैसा रहा डेब्यू और आखिरी मैच

जडेजा ने आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला. इस मुकाबले में जडेजा ने बल्ले से 2 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में भी 12 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके. यानी उनका डेब्यू और आखिरी मैच लगभग एकजैसा ही रहा है.

वर्ल्ड कप में नहीं चला जादू

6 टी20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव होने के बावजूद जडेजा इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कोई जादू नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 सीजन में अब तक 8 मैचों की 5 पारियों में बैटिंग की है. इसमें 11.66 की औसत और 159.09     की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए हैं. जडेजा की सबसे बड़ी पारी नाबाद 17 रनों की रही थी.

गेंदबाजी भी नहीं रही करामाती

इस वर्ल्ड कप में जडेजा गेंदबाजी में भी कोई जलवा नहीं दिखा पाए. उन्होंने कुल 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 1 विकेट लिया. ओवरऑल 6 टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा ने 30 मैच खेले, जिसमें बल्ले से 130 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 22 विकेट भी झटके हैं. इस बार यानी 2024 सीजन में उनका फॉर्म साथ नहीं दे सका.

T-20 वर्ल्डकप में रवींद्र जडेजा की ऐसी रही पारी

- इंग्लैंड के खिलाफ 27 जून को खेले गए मैच में प्रोविडेंस में 17 रन बनाए
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को  9* रन बनाकर नाबाद रहे, मैच ग्रॉस आइलेट में खेला गया. 

- बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई, और इसके साथ ही बॉलिंग कराकर बिना विकेट लिए 24 रन दिए. 
- अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में  7 रन बनाए, 20 रन देकर 1 विकेट लिए, मैच ब्रिजटाउन में खेला गया. 

- यू.एस.ए. के खिलाफ न बॉलिंग की और न ही बैटिंग,  न्यूयॉर्क में हुआ मैच
- पाकिस्तान के खिलाफ 0 पर हुए आउट, बॉलिंग में दिए 10 रन, न्यूयॉर्क में हुआ था मैच 
- आयरलैंड के खिलाफ बैटिंग नहीं आई, बिना विकेट लिए 7 रन दिए, न्यूयॉर्क में हुआ था मैच