जड्डू तुस्सी ग्रेट हो! जिस बैट से चौका ठोक CSK को बनाया चैंपियन, वही कर दिया गिफ्ट
IPL 2023 Final
नई दिल्ली: IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 का खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ चेन्नई पांचवीं बार ये ट्रॉफी उठाने में सफल रही. फाइनल में इस टीम ने गुजरात टाइटंस को मात दी. चेन्नई को ये जीत आसानी से नहीं मिली. इस टीम ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी और जब लगने लगा था कि चेन्नई जीत हासिल नहीं कर पाएगी तब रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर पासा पलट दिया और चेन्नई को जीत दिलाई. इस जीत के बाद जडेजा ने एक दिल जीतने वाला काम किया है.
आखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रनों की दरकार थी.आखिरी ओवर फेंक रहे थे मोहित शर्मा. मोहित ने शानदार गेंदबाजी की और चार गेंदें सटीक यॉर्कर फेंकी. इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और चौथी गेंद पर चौका मार चेन्नई को जीत दिलाई.
तोहफे में दिया ये बल्ला (gifted this bat)
इसके बाद तो चेन्नई की टीम और उसके फैंस का ठिकाना नहीं रहा. पूरा स्टेडियम झूम उठा.जडेजा इस जीत के हीरो बन गए.जीत के बाद जडेजा ने चेन्नई की टीम के साथ इस सीजन ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले अजय मंडल को एक खास तोहफा दिया.जडेजा ने जिस बल्ले से चेन्नई को जीत दिलाई वो उन्होंने अजय को तोहफे में दिया. अजय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बारे में जानकारी दी.
अजय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बल्ले की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि रवींद्र जडेजा ने फाइनल मैच की आखिरी दो गेंदों पर जो 10 रन जिस बल्ले से बनाए थे वो उन्हें तोहफे में दिया है.उन्होंने जडेजा को इसके लिए शुक्रिया कहा. साथ ही चेन्नई फ्रेंचाइजी को भी धन्यवाद दिया जिसने उन्हें जडेजा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका दिया.
कौन है अजय मंडल (Who is Ajay Mandal)
अजय मंडल का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था.वह हालांकि घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं. अजय ऑलराउंडर हैं. वह बाएं हाथ के स्पिनर हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. चेन्नई ने इस सीजन अजय को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था लेकिन वह इस सीजन अपना आईपीएल डेब्यू नहीं कर सके.
यह पढ़ें:
''माही भाई आपके लिए तो कुछ भी....'', जडेजा ने ऐसा मैसेज लिखकर धोनी के नाम किया IPL का खिताब
रवींद्र जडेजा ने किया कमाल, सीएसके बना विजेता, गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराया
ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल, जानें हारने वाली टीम को मिलेंगे कितने पैसे