जैकी श्रॉफ ने किया खुलासा, ऐसे जयकिशन से जैकी पड़ा अभिनेता का नाम
Jackie Shroff
Jackie Shroff: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ का स्टारडम किसी से छुपा हुआ नहीं है । सुभाष घई की फ़िल्म की सुपरहिट फ़िल्म हीरो(superhit film hero) से अपना डेब्यू करने वाले जैकी श्रॉफ ने कई भाषाओं में 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया(acted in films) और उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में एक आइकन माना जाता है । लेकिन इसके बावजूद जैकी काफ़ी डाउन टू अर्थ(down to earth) माने जाते हैं । जैकी की सादगी और उनकी बॉम्बे स्टाइल बोली हर किसी को अपना बना लेती है । हाल ही में जैकी श्रॉफ ने अपने ज़य किशन से जैकी श्रॉफ बनने की कहानी को शेयर किया ।
ज़य किशन से जैकी श्रॉफ कैसे बने अभिनेता
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जैकी ने अपने नाम के बारें में डिटेल में बताते हुए कहा, “मेरी मां मुझे जग्गू कहती थीं, मेरे दोस्त मुझे जग्गू दादा कहते थे, और मेरे पिता मुझे जय किशन कहते थे । कुछ लोग मुझे जय भी कहते थे और कोई-कोई किशन कहते थे । तो इस तरह मेरे कई नाम है आपको जो भी मुझे कहना है वो कहिए प्यार से ।”
इसके बाद जब जैकी से पूछा गया की फिर उनका नाम जय किशन से जैकी कैसे पड़ा ? इसका खुलासा करते हुए जैकी ने कहा, “मेरे स्कूल में मेरा एक क्लासमेट था, जो उन दिनों हांग कांग या दुबई से आया था । उसे लगा कि मेरा नाम जय किशन काफ़ी लंबा है इसलिए उसने मुझसे कहा, मुझे अपने नाम में कुछ नयापन लाना चाहिए । और फिर उसने मुझे जै-की बोलना शुरू किया । तब से सभी मुझे जैकी के नाम से ज़्यादा जानते हैं । भले ही मेरे नाम बदलते रहे लेकिन मैं वही हूं ।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकी पिछली बार कैटरीना कैफ़, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म फोन भूत में नजर आए थे । और अब जल्द ही जैकी अपकमिंग फ़िल्म लाइफ्स गुड में नजर आएंगे ।
यह पढ़ें: