'जाट' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2: 'गुड बैड अग्ली' के आगे फीकी पड़ी सनी देओल की फिल्म, क्या 'सिकंदर' को दे पाई मात?

Jaat Box Office Collection Day 2
Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल की ‘जाट’ काफी चर्चा के बाद इस गुरुवार यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई और इसी के साथ इसकी अच्छी शुरुआत भी हुई. इतना ही नहीं इसने साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. चलिए यहां जानते हैं ‘जाट’ ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘जाट’ ने दूसरे दिन कितनी की कमाई?
साल 2023 में गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने के बाद सनी देओल एक्शन मसाला फिल्म ‘जाट’ के साथ सिनेमाघरों में पहुंचे हैं. गोपीचंद मालिनेनी निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था और सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में सनी के एक्शन अवतार से लेकर रणदीप हुड्डा के खूंखार विलेन के किरदार की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर तो ‘जाट’ छाई हुई है इसी के साथ इस फिल्म की ओपनिंग अच्छी हुई. लेकिन दूसरे दिन ‘जाट’ की कमाई घट भी गई. दरअसल वीकडेज होने के चलते फिल्म का कलेक्शन गिरा है जो मामूली बात है. फिल्म के भारत में कलेक्शन की बात करें तो
‘जाट’ ने रिलीज के पहले दिन 9.5 करोड़ की कमाई की थी.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ने रिलीज के दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘जाट’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 16.50 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जाट’ की कमाई में वीकेंड पर आ सकती है तेजी
‘जाट’ को ओपनिंग डे पर महावीर जयंती की छुट्टी होने का फायदा मिला था. हालांकि शुक्रवार को वर्किंग डे होने की वजह से इसकी कमाई पर असर पड़ा और इसमें गिरावट दर्ज की गई. लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त तेजी आएगी. वही सोमवार को अंबेडकर जयंती की छुट्टी का भी ‘जाट’ को फायदा मिलेगा. ऐसे में उम्मीद है कि ‘जाट’ ओपनिंग वीकेंड में 40 से 50 करोड़ का कलेक्शन कर अपना आधा बजट तो वसूल कर ही लेगी. बता दें कि ये फिल्म 100 करोड़ की लागत में बनी है.
वहीं अगर सिंगल स्क्रीन के अलावा मेट्रो मल्टीप्लेक्स ऑडियंस ने भी इस फिल्म पर प्यार बसरा दिया तो सनी देओल की गदर 2 के बाद जाट भी कई रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ छप्परफाड़ कमाई कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं.