ITR File Last Date 2022: अबतक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया, जुर्माना भरना है क्या? समय भी आपके पास अब ज्यादा नहीं, विभाग की आ गई चेतावनी

ITR File Last Date 2022: अबतक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया, जुर्माना भरना है क्या? समय भी आपके पास अब ज्यादा नहीं, विभाग की आ गई चेतावनी

ITR File Last Date 2022

ITR File Last Date 2022

ITR File Last Date 2022:  अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करते हैं और अबतक फाइल नहीं किया है तो आपके लिए बहुत जरुरी सूचना है| आपको बतादें कि, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022 है| अगर इस तारिख (Income Tax Return Deadline) के बाद आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करेंगे तो आपको इसके लिए जुर्माना (Fine) भरना पड़ेगा| इनकम टैक्स विभाग ने भी इस कड़ी में खुले तौर पर चेतावनी जारी कर दी है|

विभाग ने कहा है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return File) करने वाले लोग आखिरी समय के लिए न बैठे रहें| वह जल्द से जल्द इस काम को निपटा लें| नहीं तो 31 जुलाई के बाद उनको जुर्माना भरना पड़ेगा| फिलहाल, इससे यह साफ होता है कि अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारिख में इजाफा नहीं किया जाएगा| इसलिए लोग सावधान हो जाएं| क्योंकि देखने में आता है कि लोग इसी सोच में बैठे रहते हैं कि तारिख बढ़ा दी जाएगी|

ITR File Last Date 2022
ITR File Last Date 2022

29 जुलाई 2022 तक इतने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हुए...

इनकम टैक्स इंडिया के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई कि 29 जुलाई 2022 तक 4.52 करोड़ से अधिक ITR  फाइल हुए हैं| सिर्फ 29 जुलाई को 43 लाख से अधिक ITR दाखिल किए गए। आपको बतादें कि, आप इनकम टैक्स रिटर्न खुद फाइल कर सकते हैं|

इसके लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की वेबसाइट http://incometax.gov.in पर जाना होगा| यहां आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरने का विकल्प मिल जाएगा| इसके बाद आप यहां क्लिक करके अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर लें| इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने के लिए आपको पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और फॉर्म 16 या फॉर्म 26 AS की जरूरत पड़ेगी|