डड्डू माजरा डंपिंग ग्राउंड में लगी आग से सांस भी लेना होगा दुश्वार

डड्डू माजरा डंपिंग ग्राउंड में लगी आग से सांस भी लेना होगा दुश्वार

डड्डू माजरा डंपिंग ग्राउंड में लगी आग से सांस भी लेना होगा दुश्वार

डड्डू माजरा डंपिंग ग्राउंड में लगी आग से सांस भी लेना होगा दुश्वार

सुबह जब उठे तो पूरे आसमान में विषाक्त और बदबूदार धूएं की मोटी परत चढ़ी हुई थी जिसमें से कार्बन के कण नीचे गिर रहे थे। सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। यह समय सांस की बीमारी से ग्रसित लोगों और बच्चों के लिए खासा मुश्किल वाला था। चंडीगढ़ जैसे स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले शहर में नगर निगम और प्रशासन लोगों की जिंदगी से कैसे खिलवाड़ कर सकता है। डंपिंग ग्राउंड की समस्या से निजात पाने हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। डंपिंग ग्राउंड को डड्डू माजरा से हटाकर आबादी से दूर कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए। वहां बार-बार आग लगने की क्या वजह है, इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
...
पंकज गुप्ता, अध्यक्ष
सैक्टर 38 वैस्ट रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन