साबुन नहीं पटाखे की अवैध फैक्‍ट्री थी, एसओजी ने मुख्‍य आरोपी को दिल्‍ली से किया अरेस्‍ट
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

साबुन नहीं पटाखे की अवैध फैक्‍ट्री थी, एसओजी ने मुख्‍य आरोपी को दिल्‍ली से किया अरेस्‍ट

Blast In Meerut Firecracker Factory

Blast In Meerut Firecracker Factory

मेरठ। Blast In Meerut Firecracker Factory: अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से पांच कर्मचारियों की मौत के मुख्य आरोपित गौरव गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि प्लास्टिक फैक्ट्री में टाय गन के पैलेट तैयार होते थे। उसके लिए रखे हुए केमिकल्स से ही धमाका हुआ है।

बिहार से पहुंचे मृतकों के स्वजन का आरोप है कि गौरव गुप्ता जबरन पटाखे बनवा रहा था। फोन पर कर्मचारियों ने अपने स्वजन को इसकी जानकारी भी दी थी। धमकी दी गई कि बीच में काम छोड़कर गए तो चोरी के आरोप में जेल भिजवा देगा। उन्होंने गौरव को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

स्वजन देर शाम मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। जाम लगाया तो पुलिस ने लाठी फटकार कर हटा दिया। हालांकि बाद में समझाया गया कि मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। उन्हें जल्द मुआवजे की रकम मिलेगी। हिरासत में लिए लोगों को छोड़ दिया।संजय गुप्ता की लोहिया नगर में तीन मंजिला इमारत थी।

इसे गौरव गुप्ता, उदयराज और आलोक रस्तोगी को किराए पर दे रखा था। गौरव प्लास्टिक फैक्ट्री की आड़ में अवैध रूप से पटाखे बना रहा था। मंगलवार सुबह धमाका होने से पूरी इमारत गिर गई। धमाके में भोजपुर (बिहार) के पांच कामगारों की मौत हो गई। गुरुवार को उनके स्वजन शव लेने के लिए यहां पहुंचे। शवों को बिहार तक पहुंचाने का खर्च प्रशासन और अंतिम संस्कार का खर्च पुलिस ने उठाने का भरोसा दिया।

सीओ अमित राय ने बताया कि पूछताछ में गौरव ने बताया कि टाय गन के पैलेट बनाता था। उसमें प्रयोग होने वाले केमिकल्स से ही धमाका हुआ है। हालांकि पुलिस गौरव की बातों पर यकीन नहीं कर रही है। उससे पूछताछ की जा रही है। बिल्डिंग स्वामी संजय गुप्ता की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

यह पढ़ें:

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के साधु की हत्या; CCTV कैमरे बंद किए गए, पुलिस कुछ ही दूरी पर तैनात बनी रही, SSP ने दिया यह बयान

जिला जज को बीच सड़क पर पीटा, पहले मारी टक्कर फिर दबाया गला; हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस

तीन बच्चों के तीन हत्यारों को मिली फांसी की सजा, अगवा कर मासूमों को मारी थी गोली