साबुन नहीं पटाखे की अवैध फैक्‍ट्री थी, एसओजी ने मुख्‍य आरोपी को दिल्‍ली से किया अरेस्‍ट
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

साबुन नहीं पटाखे की अवैध फैक्‍ट्री थी, एसओजी ने मुख्‍य आरोपी को दिल्‍ली से किया अरेस्‍ट

Blast In Meerut Firecracker Factory

Blast In Meerut Firecracker Factory

मेरठ। Blast In Meerut Firecracker Factory: अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से पांच कर्मचारियों की मौत के मुख्य आरोपित गौरव गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि प्लास्टिक फैक्ट्री में टाय गन के पैलेट तैयार होते थे। उसके लिए रखे हुए केमिकल्स से ही धमाका हुआ है।

बिहार से पहुंचे मृतकों के स्वजन का आरोप है कि गौरव गुप्ता जबरन पटाखे बनवा रहा था। फोन पर कर्मचारियों ने अपने स्वजन को इसकी जानकारी भी दी थी। धमकी दी गई कि बीच में काम छोड़कर गए तो चोरी के आरोप में जेल भिजवा देगा। उन्होंने गौरव को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

स्वजन देर शाम मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। जाम लगाया तो पुलिस ने लाठी फटकार कर हटा दिया। हालांकि बाद में समझाया गया कि मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। उन्हें जल्द मुआवजे की रकम मिलेगी। हिरासत में लिए लोगों को छोड़ दिया।संजय गुप्ता की लोहिया नगर में तीन मंजिला इमारत थी।

इसे गौरव गुप्ता, उदयराज और आलोक रस्तोगी को किराए पर दे रखा था। गौरव प्लास्टिक फैक्ट्री की आड़ में अवैध रूप से पटाखे बना रहा था। मंगलवार सुबह धमाका होने से पूरी इमारत गिर गई। धमाके में भोजपुर (बिहार) के पांच कामगारों की मौत हो गई। गुरुवार को उनके स्वजन शव लेने के लिए यहां पहुंचे। शवों को बिहार तक पहुंचाने का खर्च प्रशासन और अंतिम संस्कार का खर्च पुलिस ने उठाने का भरोसा दिया।

सीओ अमित राय ने बताया कि पूछताछ में गौरव ने बताया कि टाय गन के पैलेट बनाता था। उसमें प्रयोग होने वाले केमिकल्स से ही धमाका हुआ है। हालांकि पुलिस गौरव की बातों पर यकीन नहीं कर रही है। उससे पूछताछ की जा रही है। बिल्डिंग स्वामी संजय गुप्ता की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

यह पढ़ें:

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के साधु की हत्या; CCTV कैमरे बंद किए गए, पुलिस कुछ ही दूरी पर तैनात बनी रही, SSP ने दिया यह बयान

जिला जज को बीच सड़क पर पीटा, पहले मारी टक्कर फिर दबाया गला; हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस

तीन बच्चों के तीन हत्यारों को मिली फांसी की सजा, अगवा कर मासूमों को मारी थी गोली