Income Tax Raid: लखनऊ में गोपाल राय के घर IT का छापा, सुबह से अधिकारी कर रहे तलाशी
Income Tax Raid: लखनऊ में गोपाल राय के घर IT का छापा, सुबह से अधिकारी कर रहे तलाशी
लखनऊ: Income Tax Raid: आयकर विभाग ने अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को सुबह लखनऊ सहित कई राज्यों में एक साथ छापे डालने की कार्रवाई(action) की. बताया जा रहा है यह छापेमारी अवैध तरीके से पालिटिकल फंडिंग(political funding) के चलते की जा रही है. लखनऊ में आईटी(IT) की एक टीम गोपाल राय के घर पर दस्तावेजों को खंगाल रही है. गोपाल राय पर आरोप है कि उन्होंने डमी राजनीतिक पार्टी बना कर पहले अवैध फंडिंग ली और उसके बाद करीब 40 एनजीओ के माध्यम से लोगों को कैश वापस कर रहे थे.
डमी राजनीतिक पार्टी और NGO बना कर रहा था पैसों की हरफेर
राजधानी के हुसैनगंज इलाके में सकरी गली में स्थित दो मंजिला बिल्डिंग में गोपाल राय के कई एनजीओ और राजनीतिक दल के ऑफिस है. इसी बिल्डिंग में सुबह 9 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची है. टीम बिल्डिंग के अंदर रखे सैकड़ों दस्तावेजों को खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ब्लैक मनी को अपनी डमी राजनीतिक पार्टी और करीब 40 एनजीओ के माध्यम से सफेद करने का काम कर रहे थे.
बिल्डिंग में 18 कमरे व हर कमरे में एक एनजीओ का ऑफिस
गोपाल राय जिस बिल्डिंग में रहता है, वह किराये की है. इस दो मंजिला बिल्डिंग के अंदर 18 कमरे मौजूद हैं और हर कमरे में एक एनजीओ का कार्यालय बना हुआ है. इसमें केंद्रीय लोक शिकययत एवं जांच संस्थान, अधौगिक एवं प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड व अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद यूपी शामिल हैं. इन सभी एनजीओ को गोपाल राय ही हैंडल करता है.
आयकर विभाग की टीम को शक है कि इन्हीं एनजीओ के माध्यम से गोपाल राय ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में बदल रहा था. यही नहीं डमी राजनीतिक दल बना कर चंदे के करोड़ों रुपये ले कर वापस उन्हें कैश में वापस कर रहा था. गोपाल राय 'राजनीतिक विकल्प महासंघ' का संयोजक भी है. मानव मानवता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्यस मानव, ऑल इंडिया शिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाफर हुसैन नकवी और आदर्श लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी सहित दो दर्जन दलों का ये महासंघ है.
किस लिए बनाई गई थी संस्था
गोपाल राय जिस केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान का चेयरमैन है, उसे समाज के कमजोर, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों जो समस्याओं से संबंधित विभागों एवं अदालतों तक नहीं पहुंच पाते हैं और अपना हक हुकूक हासिल न होने से भाग्य को दोषी मानकर समस्या से पीड़ित रहते हैं. उनको न्याय दिलाने के लिए यह संस्थान निस्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए बनाया गया था. साथ ही संस्था का उद्देश्य विधिक कार्रवाई हो या मानवाधिकार मूल्य हो, सामाजिक समरसता के लिए संस्थान की तरफ से निशुल्क एडवोकेट नियुक्त किए जाएंगे, जिनका खर्च संस्थान एवं पदाधिकारी उठाएंगे.
संस्था के बैनर में कई मंत्रियों व अधिकारियों की है तस्वीर
गोपाल जिस केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान को चला रहा था, उसके बैनर में कई भाजपा नेताओं और मंत्रियों की तस्वीरें मौजूद हैं. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, अपर्णा यादव समेत कई नेताओं की तस्वीरें लगी हुई हैं. वहीं कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों की भी तस्वीर लगी हुई हैं, जिसमें डीजी एसएन सावत, एडीजी डीके ठाकुर, प्रमुख सचिव राजेश सिंह समेत कई अधिकारियों की तस्वीरें लगी हैं.
कई मकानों पर कब्जे कर बढ़ा रहा था NGO का दायरा
हुसैनगंज की रहने वाली सुनीता त्रिपाठी के मुताबिक, जिस बिल्डिंग मकान नम्बर 65/25 पर आयकर टीम छापेमारी कर रही है, उसी के पीछे भी एक बिल्डिंग पर गोपाल राय कब्जा कर और भी कई एनजीओ के कार्यालय खोलने की तैयारी कर रहा था.
वहीं कानपुर में भी जन राज्य पार्टी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई. शहर में पार्टी के तीन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
इन ठिकाने पर छापेमारी जारी-
(1) कार्यालय जन राज्य पार्टी 127/673, डब्लू ब्लॉक केशव नगर.
(2) रवि शंकर सिंह यादव 128/5 वाई ब्लॉक किदवई नगर कानपुर.
(3) अभिषेक कृष्णा 117।/पी132 काकादेव.
इन सभी ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम बुधवार को सुबह 10 बजे के करीब पहुंची थी. अभी इन सभी जगहों पर आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद हैं.