गोंडा के बड़े ठेकेदार के घर IT का छापा, लखनऊ समेत अन्य ठिकानों पर चल रही छापेमारी
BREAKING
सरकार ने ग्रुप-सी और डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी स्टेज 1 में) नीति, 2022 में संशोधन किया मंत्रिमंडल ने ई-एचआरएमएस 2.0 के माध्यम से मानव संसाधनों के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (प्रशासन) नीति, 2024 नामक मसौदा नीति को मंजूरी दी हरियाणा मंत्रिमंडल ने पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर को मध्यम क्षमता वाले क्षेत्रों में अपग्रेड करने को दी मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

गोंडा के बड़े ठेकेदार के घर IT का छापा, लखनऊ समेत अन्य ठिकानों पर चल रही छापेमारी

गोंडा के बड़े ठेकेदार के घर IT का छापा

गोंडा के बड़े ठेकेदार के घर IT का छापा, लखनऊ समेत अन्य ठिकानों पर चल रही छापेमारी

लखनऊ। गैंडे की कंस्ट्रक्शन कंपनी को लेकर शनिवार को आयकर विभाग ने लखनऊ में एक ठिकाने पर छापेमारी की. अयोध्या रोड स्थित लक्ष्मणपुरी में कंपनी से जुड़े राकेश पांडेय के यहां देर शाम तक आयकर विभाग की छापेमारी चलती रही. आयकर विभाग ने कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। जिनकी जांच की जा रही है। आलोक कंस्ट्रक्शन कंपनी का गोंडा में मिक्सर प्लांट है। कंपनी से जुड़े राकेश पांडेय लोक निर्माण विभाग से सड़क निर्माण का ठेका लेते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों ने आलोक कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोंडा ऑफिस और कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की.

आयकर विभाग की टीम शनिवार सुबह पुलिस बल के साथ लखनऊ के लक्ष्मणपुरी पहुंची. घर में ठेकेदार राकेश पांडेय और उनके परिजन भी थे। आयकर विभाग ने राकेश पांडे के घर से कई दस्तावेज बरामद किए हैं। फिलहाल इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है। जिससे लेनदेन की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

इनकम टैक्स लखनऊ की टीम ने गोंडा के बेलसर के देवरदा में आलोक कंस्ट्रक्शन के प्लांट और घर पर छापा मारा. शनिवार सुबह आयकर की टीम फर्म के देवरदा, नगर कोतवाली के सिविल लाइंस और लखनऊ के लक्ष्मणपुरी स्थित आवास पर पहुंची. टीम ने वहां मौजूद लोगों के मोबाइल ले लिए। घरों में अंदर से ताला लगा हुआ था। किसी को बाहर नहीं जाने दिया। स्थानीय पुलिस व अधिकारियों को भी इसकी सूचना नहीं दी गई। करीब दस घंटे से जांच चल रही है।

राकेश पांडेय लोक निर्माण विभाग के बड़े ठेकेदार हैं। कुछ ही सालों में यह काफी चर्चा का विषय बन गया। हालांकि आयकर विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। आयकर अधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह एक अलग विंग है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें छापेमारी की सूचना नहीं दी गई है. उसकी जानकारी ली जा रही है।

प्लांट कार्यालय में रखे दस्तावेजों की हो रही है जांच : आयकर टीम ने प्लांट कार्यालय में रखे दस्तावेजों की जांच की है। सदन में भी विभिन्न बिंदुओं की जांच की जा रही है। पड़ोसियों को आने नहीं दिया जा रहा है। बाहर पुलिस बल है जो टीम के साथ आया था। यहां तक ​​कि मीडिया को भी वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. सूत्र के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.