सांसद सिमरनजीत सिंह मान का जनरल डायर को सम्मानित करने वाले अपने नाना का बचाव करना बेहद शर्मनाक- ‘आप’

सांसद सिमरनजीत सिंह मान का जनरल डायर को सम्मानित करने वाले अपने नाना का बचाव करना बेहद शर्मनाक- ‘आप’

सांसद सिमरनजीत सिंह मान का जनरल डायर को सम्मानित करने वाले अपने नाना का बचाव करना बेहद शर्मनाक- ‘आप’

सांसद सिमरनजीत सिंह मान का जनरल डायर को सम्मानित करने वाले अपने नाना का बचाव करना बेहद शर्मनाक- ‘आप’

...सांसद मान ने पहले शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आतंकवादी कहा, अब जलियांवाला बाग हत्याकांड में जान गंवाने वाले सैकड़ों लोगों के बलिदान का अपमान किया-मलविंदर सिंह कंग 

... सांसद मान शहीदों के अपमान के लिए तुरंत मांगे जनता से सार्वाजनिक तौर पर माफी - मलविंदर सिंह कंग

चंडीगढ़, 17 जुलाई
आम आदमी पार्टी (आप) ने संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान पर 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद अकाल तख्त में जनरल रेजिनाल्ड डायर को ‘सिरोपा’ देकर सम्मानित करने  वाले अपने नाना के शर्मनाक कृत्य को दबाने का आरोप लगाया है।

रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए ‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि पहले सांसद हरसिमरन मान ने शहीद भगत सिंह को ‘आतंकवादी’ कहकर देशवासियों की भावनाओं को भारी ठेस पहुचाई और अब उन्होंने जलियांवाला बाग में जान गंवाने वाले सैकड़ों लोगों के सर्वोच्च बलिदान का अपमान किया है। 

कंग ने कहा कि सांसद मान महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का अपमान करने के लिए माफी मांगने के बजाय,  जनरल रेजिनाल्ड डायर को सम्मानित करने के लिए स्वर्ण मंदिर के तत्कालीन प्रभारी अपने नाना अरूर सिंह के अपमानजनक कृत्य का बचाव कर रहे हैं।

‘आप’ नेता ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि मान अपने नाना के कृत्य को यह कहकर सही ठहरा रहे हैं कि अरूर सिंह ने जनरल डायर को श्री दरबार साहिब पर हमला करने से रोकने के लिए ऐसा किया था। उन्होंने कहा कि सांसद मान को इस तरह के निराधार बयान देने से बचना चाहिए और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगनी चाहिए।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कंग ने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल के नेता मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार के असाधारण कामकाज से बौखला गए हैं। इसलिए वे झूठे और भडक़ाऊ बयान देकर ‘आप’ सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।