प्रकृति को संजोए रखना हम सब की जिम्मेवारी: सुनील धर
- By Krishna --
- Tuesday, 02 Jul, 2024
It is our responsibility to preserve nature: Sunil Dhar
It is our responsibility to preserve nature: Sunil Dhar : शिमला। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में शुरू किया एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत खलिनी में पौधा रोपन किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हमारे जीवन में रिश्तों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है।वैसे तो सभी रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण होते है लेकिन मां का रिश्ता बहुत ही निस्वार्थ होता है।
मण्डल अध्यक्ष सुनील धर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था की हम सब से आह्वान किया था की प्राकृतिक का सरंक्षण और इसे संजोए रखना हम सब का दायित्व है और उसी दायित्व को निभाते हुए पेड़ लगाए और उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस मुहिम में शामिल होकर एक पेड़ अपने अपने क्षेत्र अवश्य पेड़ लगाए और अपनी मां का और अधिक सम्मान कर सके।हमारा पर्यावरण साफ सुथरा होगा तभी हम सांस ले पाएंगे और जिस हालात में हम सब जी रहे है और हमने पर्यावरण की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नही करेगी।इसलिए अपने आसपास क्षेत्र को साफ सुथरा रखे और चारो और हरियाली बनाने के लिए पौधा रोपन करें।
महापौर कुसुम सदरेट, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, पूर्व पार्षद पूरणमल, उपाध्यक्ष सुशील चौहान, पिंकी गोयल उपाध्यक्ष जय लाल ठाकुर जय लाल ठाकुर सचिव अनूप वैध, सचिन सचिन,किशोर ठाकुर, महिंद्र अत्रि खालिनी वार्ड के संयोजक प्रवीण, विभूति ढढ़वाल, हेमंत,बालक राम उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें ....
विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की
ये भी पढ़ें ....
राज्यपाल ने पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और संरक्षण के बीच संतुलन बनाने पर बल दिया