Haryana : प्रत्याशियों का विरोध करना ठीक नहीं, मुख्यमंत्री की विरोध करने वालों से अपील, वोट का फैसला जनता पर छोड़ें
- By Krishna --
- Friday, 12 Apr, 2024
It is not right to oppose the candidates, Chief Minister appeals to those opposing, leave the decisi
It is not right to oppose the candidates, Chief Minister appeals to those opposing, leave the decision of voting to the public : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के हो रहे विरोध की निंदा करते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक प्रत्याशियों का विरोध करना उचित नहीं है। सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है।
नायब सैनी गुरुवार को तीसरे नवरात्रे के अवसर पर पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ हिस्सों से प्रत्याशियों का विरोध करने की खबरें आ रही हैं। यह सही नही है। उन्होंने कहा कि मतदाता के पास वोट का अधिकार है। इसका इस्तेमाल करके वह अपना समर्थन अथवा विरोध जता सकता है लेकिन गांवों में जाने से रोकना किसी भी सूरत में सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर विरोध करने वाले बेनकाब हो रहे हैं। किसानों की आड़ में विपक्षी भी इस काम में लगे हुए हैं। विपक्षी राजनीतिक दल आज पूरी तरह से बिखरे हुए हैं। विपक्षियों के पास भाजपा के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए इस तरह के प्रपंच रचे जा रहे हैं। किसानों के विरोध पर सीएम ने कहा कि मैं सभी किसान संगठनों से अपील करना चाहूंगा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है,इसमें इस किसी तरह का विरोध ठीक नही है।
किसको वोट देना है ये लोग फैसला लेते हैं। हर नेता अपनी बात करता है। एक निष्पक्ष सरकार बनाने के लिए लोगों से अपेक्षा होती है। लोकतंत्र के पर्व को हम सबको मिलकर मानना चाहिए। नायब सैनी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए योजनाएं लागू की हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्र में एक नई ऊर्जा का संचालन होता है। हमारी प्रकृति में नई ऊर्जा आती है नई फसल भी आती है। नवरात्र हर व्यक्ति के जीवन मे सुख सम्रद्धि लेकर आएं ये कामना करता हूँ।
सीएम ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार की गति तेज होती है और बीजेपी सरकार बनने पर विकास की गति तेज होगी। आज हालात यह हैं कि कांग्रेस को चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....