भगवान के आंखे खोलकर दर्शन करना महत्वपूर्ण: कथा व्यास श्री प्रदीप भारद्वाज

भगवान के आंखे खोलकर दर्शन करना महत्वपूर्ण: कथा व्यास श्री प्रदीप भारद्वाज

See God with Open Eye

See God with Open Eye

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह शुरु

चंडीगढ़, See God with Open Eye: श्रृद्धालुओं की कलश यात्रा में व्यापक भागीदारी के साथ सेक्टर 28 स्थित शिव शक्ति सनातन धर्म मंदिर में आयोजित किये जा रहे 20वें संगीतमयी श्रीमद् भागवत् सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हुई। चार दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन श्री हरिनाम प्रचार समीति द्वारा किया जा रहा है जिसमें कृष्ण नगरी मथुरा से आमंत्रित कथा व्यास स्वामी प्रदीप भारद्धाज किया जा रहा है।
  
स्वामी जी ने बताया कि भगवान के आंखे खोलकर दर्शन करना महत्वपूर्ण है। उनका कहना था कि यदि आप भगवान के आगे नतमस्तक होकर मत्था टेक  दर्शन करते हो तो आपके भीतर जो पाप हैं वे वहीं रह जाते हैं । इसलिये दर्शन करना महत्वपूर्ण है। 

उनके अनुसार श्रीमद् भागवत को साक्षात श्री कृष्ण का स्वरूप माना गया है। इससे सुनने और सुनाने से भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कलयुग में भागवत जी की कथा हर दुखों को अंत करती है इसलिये इसके आनंद के लिये कथा में अपनी भागीदारी दर्ज करें। कथा रोजाना शाम साढ़े तीन से साढ़े सात तक जारी रहेगी।

यह पढ़ें: