एम्स्टर्डम में इजरायली फुटबॉल प्रशंसकों पर हुआ हमला ‘फ्री फिलिस्तीन’ का लगाया गया नारा
Israeli Fans Get Attacked: गुरुवार को इजरायली फुटबॉल टीम एक स्थानीय क्लब अज़ाक्स से मैच में हार गए और उसके बाद एम्सटर्डम की सड़कों पर मकावी तेल अवीव के सैकड़ो प्रशंसकों पर कथित तौर पर हमला कर दिया गया। इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिस पर इजरायली फुटबॉल प्रशंसकों पर कई अत्याचार किए जा रहे हैं, इसके साथ ही फ्री फिलिस्तीन का नारा भी लगाया गया तो चलिए जानते हैं विस्तार से पूरा मामला।
फ्री फिलिस्तीन का लगा नारा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह दिखाया जा रहा है कि कुछ हमलावर फिलिस्तीन झंडे को लेकर फ्री फिलिस्तीन के नारे लगा रहे हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों पर उन्होंने हमला किया उन्हें भी यह नारा लगाने के लिए बाधित किया गया। खबर के अनुसार इजरायली सरकार ने कहा है कि वह प्रभावित नागरिकों को वहां से वापस निकालने के लिए विमान भेज रही है। एक्स के एक पोस्ट के माध्यम से अमेरिका में इजरायली दूतावास ने इस पूरे खबर की जानकारी दी और बताया कि इसराइली लोग फुटबॉल मैच देख कर स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे, कि उन पर हमला हुआ। दूतावास ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है, और कहां है की सहायता की जरूरत वाले इजरायली नागरिकों को इन दो नंबरों में से किसी एक पर कॉल करना चाहिए।
नेतन्याहू ने क्या कहा
इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसराइली नागरिकों पर हुए इस हमले को काफी गंभीर बताया और कहा कि वह इजरायली नागरिकों की सहायता के लिए दो बचाव विमान को तत्काल रवाना करने का आदेश दे रहे हैं, उन्होंने डच अधिकारियों से दंगाइयों के खिलाफ दृढ़ता और शीघ्रता से कार्रवाई करने तथा इजरायली नागरिक की शांति सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।