Israeli Director Says The Kashmir Files Film Vulgar

'The Kashmir Files' एक अश्लील फिल्म... भारत में ही फिल्म फेस्टिवल के मंच से इजरायली डायरेक्टर का बवाली बयान, इजरायल बोला- माफी दे दो

Israeli Director Says The Kashmir Files Film Vulgar

Israeli Director Says The Kashmir Files Film Vulgar

Israeli Director Says The Kashmir Files Film Vulgar : 11 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रीलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर बवाल हो गया है| दरअसल, गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड और इजरायली डायरेक्टर नदव लापिद (Israeli Film Director Nadav Lapid) ने 'कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को अश्लील बताया है|

खास बात यह है कि, इजरायली डायरेक्टर (Israeli Film Director in India) ने यह बयान भारत में ही फिल्म फेस्टिवल के मंच से सरेआम दिया| नदव लापिद ने कहा कि, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म है। नदव लापिद के अनुसार, इस फिल्म के जरिए अश्लीलता दिखाई गई और दुष्प्रचार किया गया| फिलहाल, नदव लापिद के इस तरह के बयान से अब काफी बवाली माहौल पैदा हो गया है|

इजरायल बोला- हम माफी मांगते हैं

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर इजरायली डायरेक्टर नदव लापिद के बयान से इजरायल भी शर्मिंदा हो गया है और डायरेक्टर नदव लापिद को खूब लताड़ लगाई है| भारत में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया के साथ सिलसिलेवार कई ट्वीट किए और डायरेक्टर नदव लापिद की जमकर क्लास लगा दी| इसके साथ ही इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने बार-बार माफी भी मांगी है|

इजरायली राजदूत ने कहा, "मुझे बयान पर शर्म आती है"
 
इजरायली राजदूत ने कहा डायरेक्टर नदव लापिद के बयान पर मुझे शर्म आती है और उन्हें भी शर्म आनी चाहिए| आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मेहमान को भगवान की तरह माना जाता है और आपने इस संस्कृति का अपमान किया है| आपने भारत के भरोसे, सम्मान और गर्मजोशी से किए गए स्वागत को खराब कर दिया| वहीं,  नाओर गिलोन ने नदव लापिद को आगे नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने व्यवहार के लिए आत्ममंथन करने की जरूरत है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आप ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं?

इजरायली राजदूत ने कहा- हमें विनम्र होना चाहिए

इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने भारत के प्रति विनम्र रहने की बात भी कही| राजदूत ने कहा कि हमें भारत को लेकर विनम्र होना चाहिए| जहां का फिल्म कल्चर इतना बड़ा और शानदार है| राजदूत ने आगे कहा कि मैं कोई फिल्म एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन इतना जानता हूं कि ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में बिना अच्छे से पढ़े-समझे असंवेदनशील तरीके से बोलना नहीं चाहिए। ये घटना भारत के लिए खुला जख्म है क्योंकि आज भी कई लोग उसकी कीमत चुका रहे हैं। मैं ऐसे बयान की निंदा करता हूं।

आप तो खुला बयान देकर चले जाएंगे, हम यहीं रहेंगे

इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने डायरेक्टर नदव लापिद को एक और बात कायदे से समझाई और वह यह कि वे खुलकर बोलते हैं तो बोले लेकिन ये सब इजरायल में करें| इजरायल में आपको जो पसंद नहीं है उसपर कटाक्ष करें लेकिन अपनी कुंठा दूसरों देशों पर मत निकालें| नाओर गिलोन ने कहा कि आप तो खुला बयान देकर वापस इजरायल चले जाएंगे लेकिन हम इजरायल के प्रतिनिधि के रूप में यहीं पर रहेंगे और इसका प्रभाव हम पर पड़ेगा| हालांकि, इजरायली राजदूत नाओर ने कहा कि भारत और इजरायल के लोगों की दोस्ती काफी मजबूत है और इससे कुछ नुकसान नहीं होगा| मैं एक बार फिर माफी मांगता हूं|

'कश्मीर फाइल्स' की टीम भी आक्रोश में

इधर, ऐसे बयान पर 'कश्मीर फाइल्स' की टीम भी आक्रोश में है| फिल्म में किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने इसे सुनियोजित साजिश बताया है| खेर ने कहा कि, इस तरह का बयान देना शर्मनाक है और साजिश के तहत है| ऐसे बयान देने वालों को ईश्वर अकल दे| वहीं, खेर ने इसके पीछे एक टूलकिट गैंग सक्रिय होने की बात भी कही| उधर कश्मीर फाइल्स के अन्य कलाकारों ने कहा कि फ़िल्म अश्लीलता पर नहीं बल्कि वास्तविकता पर है। इसलिए जनता ने फ़िल्म को इतना प्यार दिया।