चेतावनी देने के बाद गाजा में घुसी इजरायली सेना, एक झटके में मारे 70 लोग, जंग रोकने में जुटे ये देश
Israel Palestine Conflict
Israel Palestine Conflict: इजराइल और हमास की जंग ने गाजा को तहस-नहस कर दिया है. हर तरफ तबाही है. चीख-पुकार मची है. गाजा से लाखों लोगों का पलायन शुरू हो गया है. यूनाइटेड नेशन सहित कई अंतरर्राष्ट्रीय संस्थानों ने इजराइली फरमान की निंदा की. इजराइली सेना ने जमीनी ऑपरेशन भी शुरू कर दिया. इस बीच इजराइली हमले की डर से पलायन कर रहे फिलिस्तीनियों पर सेना ने एयर स्ट्राइक कर दिया, जिसमें 70 लोग मारे गए.
एयर स्ट्राइक की चपेट में पत्रकार भी आ गए, जिसमें एक पत्रकार की मौत हो गई है. इजराइल के खिलाफ आधिकारिक तौर पर कुछ देशों ने आवाज उठाई है. कतर ने इजराइल को जल्द से जल्द गाजा पर हमले रोकने की चेतावनी दी. वहीं रूस ने हमास के हमले के लिए इजराइल को ही जिम्मेदार ठहराया है. ईरान और सऊदी अरब में भी फिलिस्तीन के हालात पर सालों बाद बात हुई. माना जा रहा है कि खाड़ी मुल्क इजराइल को रोकने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस बीच मिडिल ईस्ट से लेकर, एशिया, यूरोप और अमेरिका तक में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं.
पढ़ें बड़े अपडेट्स…
- इजराइली सेना ने बीते दिन गाजा के उत्तरी हिस्से में रह रही 11 लाख आबादी के लिए फरमान जारी किया और उन्हें 24 घंटे के भीतर पूरा इलाका खाली करने का आदेश दिया. इस बीच हजारों की संख्या में लोग जान बचाने के लिए अपना घर खाली कर रहे हैं. रास्ते में ही इजराइल ने उनपर एयर स्ट्राइक कर दिया, जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई.
- इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में अबतक 1530 लोग मारे गए हैं, जबकि कमोबेश 6500 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं इजराइल में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग घायल हैं.
- गाजा में लाखों लोगों को खाली करने के इजराइली फरमान पर यूनाइटेड नेशन ने नाराजगी जताई है. यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपने फैसले पर पुनर्विचार की अपील की. उन्होंने बिना नाम लिए अमेरिका से हालात को शांत करने की अपील की और कहा कि जरूरी है कि प्रभाव रखने वाले लोग – ताजा हिंसा को अन्य क्षेत्र में फैलने से रोके.
- इजराइल की सेना ने गाजा को खाली करने के आदेश के बाद जमीनी हमला शुरू कर दिया है. इजराइल मिलिट्री ने घुसपैठ के साथ ही बंधकों के शव बरामद करने के दावे किए हैं. यहां सेना ने हमले की योजना और कार्यक्रम के साथ धार्मिक वस्तुएं, दस्तावेज और इजराइली की कुछ खुफिया जानकारी के डॉक्यूमेंट्स बरामद किए हैं.
- हमास के साथ युद्ध के बीच इजराइली सेना ने लेबनान में भी स्ट्राइक किया है. दक्षिणी लेबनान के एक स्ट्राइक में रॉयटर्स के एक वीडियो पत्रकार की मौत हो गई. छह अन्य पत्रकार घायल भी हो गए. वे इजराइली सीमा पर थे, जहां इजराइली सेना और लेबनान के हथियारबंद संगठन हिज्बुल्ला के बीच लड़ाई शुरू हुई है. इजराइल ने उस खबर का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि हिज्बुल्ला के अलावा लेबनान की सेना ने भी अटैक शुरू कर दिया है.
- इजराइल के गाजा पर एयर-लैंड स्ट्राइक के बाद दुनियाभर में लोग फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर हैं. मध्य पूर्व और एशिया, यूरोप और अमेरिका के कुछ हिस्सों में रैलियां निकाली गई है. रोम, डेनमार्क, बर्लिन, बगदाद और ईरान तक समर्थन में लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराए. जर्मनी और फ्रांस ने फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यह पढ़ें:
हमास से युद्ध के बीच चीन में इजरायली दूतावास के कर्मचारी पर हमला, अस्पताल में भर्ती
10 माह के जुड़वा बच्चों को बचाने हमास लड़ाकों से भिड़े मां-बाप, आतंकियों ने गोलियों से भून कर ली जान
गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर इजरायली एयरफोर्स ने की बमबारी, बताया हमास का अड्डा