इजरायल का सबसे बड़ा बदला; मारा गया हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह, लेबनान में हेडक्वार्टर पर इजरायली एयरफोर्स की ताबड़तोड़ स्ट्राइक
Israel Kills Hezbollah Chief Hassan Nasrallah in Lebanon Air Strike
Israel Kills Hezbollah Chief: हमास चीफ इस्माइल हानिया के खात्मे के बाद अब इजरायल ने अपने एक और सबसे बड़े दुश्मन को खत्म कर दिया है। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकी संगठन के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) को मार गिराया है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने इसकी पुष्टि की है। हिज्बुल्लाह चीफ के मारे जाने के बाद उत्तरी इजरायल हाईअलर्ट पर है।
IDF ने आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि, 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के सेंट्रल हेडक्वार्टर को इजरायली एयरफोर्स ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक की। एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह सेंट्रल हेडक्वार्टर की बिल्डिंग को बंकरों समेत निस्तनाबूत कर दिया गया। हमले के वक्त नसरल्लाह भी बिल्डिंग के एक बंकर में ही मौजूद था और वह मारा गया। हालांकि, हिजबुल्लाह की तरफ से अब तक नसरल्लाह की मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है।
वायरल हो रहा हमले के बाद का वीडियो
हिजबुल्लाह के कई कमांडर भी ढेर
इजरायली एयरफोर्स की स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के कई कमांडर भी ढेर हो गए हैं। हिजबुल्लाह के राइट हैंड और दक्षिणी लेबनान की कमान संभालने वाले कमांडर अली कार्की को भी लगे हाथ IDF ने निपटा दिया है। IDF के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और डिप्टी कमांडर हुसैन अहमद इस्माइल को भी IAF हमले में मार गिराया गया है।
इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा कि, लेबनान में अपने इसी सेंट्रल हेडक्वार्टर से हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह इजरायल के खिलाफ आतंकी गतविधियों को अंजाम दे रहा था। इजरायल के खिलाफ उसके कमांडर यहीं से सक्रिय हो रहे थे और इजरायली लोगों को नुकसान पहुंचा रहे थे। IDF ने कहा कि, कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों की मौत का जिम्मेदार हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह था।
बता दें कि, गाजा में हमास के साथ युद्ध के दौरान ही इजरायल और हिजबुल्लाह आमने-सामने हो गए थे। हमास के समर्थन में हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला शुरू कर दिया। पिछले साल 8 अक्टूबर से हिजबुल्लाह की तरफ से उत्तरी इजरायल में मिसाइलें दागी जा रहीं थीं। जवाब में इजरायल भी लेबनान पर हमले कर रहा था। लेकिन अब इजरायल ने अपना सबसे बड़े बदला ले लिया।
अब दुनिया को नहीं डरा पाएगा हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह
हिजबुल्लाह आतंकी संगठन के चीफ हसन नसरल्लाह को खत्म करने के बाद इजरायल डिफेंस फोर्स ने दुनिया के नाम एक संदेश जारी किया है। जिसमें IDF ने कहा है कि, अब हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह कभी भी दुनिया को आतंकी हमलों से नहीं डरा पाएगा। IDF का कहना है कि, हम हिज़्बुल्लाह के खिलाफ़ तब तक कार्रवाई करते रहेंगे जब तक हमारे सभी नागरिक सुरक्षित रूप से घर वापस नहीं लौट जाते। माना जा रहा है कि, अब इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में जमीनी स्तर पर भी कार्रवाई करेगा। इजरायली आर्मी भी लेबनान में घुसेगी।
हिजबुल्लाह के पीछे ईरान खड़ा है
इजरायल ने अब जब हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह को मार गिराया है तो ऐसे में ईरान आक्रामक हो सकता है। नसरल्लाह को पीछे से ईरान का लगातार समर्थन मिल रहा था। बताया जा रहा है कि, नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान ने ओआईसी की तत्काल बैठक बुलाने का आह्वान किया है। ज्ञात रहे कि, आतंकी संगठन हमास चीफ इस्माइल हानिया को ईरान में ही हमले में मारा गया था। हानिया को तेहरान में आवास पर ही खत्म कर दिया गया था।