इजराइल पर बड़ा हमला, युद्ध का ऐलान; गाजा से हमास आतंकियों ने दागे रॉकेट, घुसपैठ कर बरसा रहे गोलियां, इजराइली सेना दे रही आर-पार का जवाब VIDEO
Israel Attack By Hamas Terrorist Rocket Attack Latest News Updates
Israel Attack By Hamas Terrorist: इजराइल पर बड़ा हमला हो गया है। गाजा से हमास आतंकियों ने इजराइल पर अनगिनत रॉकेट दागे हैं और घुसपैठ कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे हैं। साथ में कई धमाके कर रहे हैं। इस हमले के चलते इजराइल में एयर सायरन बज रहे हैं और रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। वहीं हमले को देखते हुए इजराइल ने युद्ध के हालात की घोषणा कर दी है।
इजराइली सेना पूरी तैयारी के साथ आतंकियों से मुठभेड़ लेने में जुटी हुई है। IDF (Israel Defense Forces) ने कहा कि, हम युद्ध और माकूल जवाब देने के लिए तैयार हैं। इजराइली सरकार ने आतंकियों को चेतावनी दी है कि इस हमले की उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी। आतंकियों ने हमला करके ठीक नहीं किया। इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि पीएम और रक्षा मंत्री रक्षा बलों के मुख्यालय में सुरक्षा का मूल्यांकन कर रहे हैं। इजराइली लोगों की सुरक्षा में सेंध नहीं लगने दी जाएगी।
सुबह-सुबह ही कर दिया हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल पर शनिवार सुबह उस वक्त हमला किया गया। जब ज्यादातर लोग सो कर भी शायद नहीं उठे थे। लेकिन गाजा से हमास आतंकियों द्वारा दागे गए रॉकेट जब उनके आसपास आकर गिरे तो सोये हुए भी जाग गए और बाकी लोगों में भी हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, शुरुवात में तो हमास आतंकियों ने गाजा पट्टी से पहले रॉकेट ही दागे और बाद में गाजा पट्टी से इजराइल क्षेत्र में घुसपैठ कर ली। बड़ी संख्या में हमास आतंकी इजराइल क्षेत्र घुसे हुए हैं।
इजराइल सरकार ने गाजा पट्टी के पास रह रहे इजराइली लोगों को खासतौर पर चेताया है। क्योंकि उनके लिए खतरा ज्यादा बना हुआ है। हालांकि, इजराइली सेना ने कहा है कि वह गाजा पट्टी में आतंकियों को निशाना बना रही है और किसी भी जंग के लिए तैयार है।
लोग हैरान, इजराइल पर हमला कैसे हो गया?
उधर जहां इजराइली सेना युद्ध के हालात की घोषणा के बाद किसी भी प्रकार के हमले से निपटने के लिए तैयार है तो वहीं इधर बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इजराइल पर हमला कैसे हो गया? लोग बोल रहे हैं कि ये सब इज़राइल में देखने को मिल रहा है… आंखों पर भरोसा नहीं होता… क्योंकि कहते थे कि इजराइल के पास सबसे मजबूत खुफिया जानकारियां होती हैं! इज़राइल के पास जो ट्रेकिंग सिस्टम है उसे भेद पाना आसान नही। कहा जाता था कि इज़राइल ने अपने देश को इतना सुरक्षित कर लिया है कि बग़ैर इजाज़त परिंदा भी पर नहीं मान सकता! इज़राइल के पास सबसे बेहतरीन सैनिक हैं वो किसी भी देश विरोधी (बुरे) मंसूबे को कुचलने में वक्त नहीं लगाते……
इजराइल में हमले और मुठभेड़ के वीडियो देखिए