ईशान किशन के पकड़ा श्रीलंका के बल्लेबाज असलांका का अद्भुत कैच, देखें वीडियो
IND vs SL
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज(team wicket keeper batsman) ईशान किशन ने श्रीलंकाई बल्लेबाज Charith Asalanka का एक असंभव कैच पकड़ा है। मैदान पर उन्होंने चीते जैसी रफ्तार दिखाई और मुश्किल कैच लपक लिया।
ईशान किशन ने बनाए 37 रन
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने 37 रनों का योगदान दिया। अपनी इस पारी में 29 गेंदों का सामना किया। इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके लगाए।
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी 20 में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 162 रन बनाए हैं। इस मुकाले में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने शानदार पारियां खेलीं। दीपक ने 41, जबकि अक्षर ने 31 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के दम पर टीम इँडिया 162 रन बना सकी। श्रीलंका 163 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है।
भारत की प्लेइंग 11
1 ईशान किशन, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 संजू सैमसन, 5 हार्दिक पांड्या (कप्तान), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 शिवम मावी, 10 उमरान मलिक, 11 युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
1 पथुम निसानका, 2 कुसल मेंडिस (wk), 3 धनंजय डी सिल्वा, 4 चरित असलंका, 5 भानुका राजपक्षे, 6 दासुन शनाका (कप्तान), 7 वानिंदु हसरंगा, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महेश थीक्षाना, 10 दिलशान मदुशंका, 11 कसुन राजिथा