विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान और ऋतुराज ने ठोका शतक, दमदार पारी खेल फैंस को किया खुश

विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान और ऋतुराज ने ठोका शतक, दमदार पारी खेल फैंस को किया खुश

 फिलहाल भारतीय टीम से बाहर खेल रहे बल्लेबाज इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड इन दिनों काफी चर्चा में है।

 

Ishan kishan: फिलहाल भारतीय टीम से बाहर खेल रहे बल्लेबाज इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड इन दिनों काफी चर्चा में है। भले ही भारतीय क्रिकेट टीम से अभी बाहर खेल रहे हैं लेकिन इन दोनों ने विजय हजारे ट्रॉफी में नए रेकॉर्ड्स बनाकर दमदार पारी खेली है। दोनों ने सोमवार को 50 ओवर फॉर्मेट के घरेलू टूर्नामेंट में गदर मचा दिया। ईशान और ऋतुराज ने अपनी अपनी टीम के लिए तूफानी शतक की दमदार पारी खेली। विकेट कीपर ईशान झारखंड के कप्तान थे और झारखंड की तरफ़ से खेल रहें थे, तो वही ऋतुराज महाराष्ट्र की कमान संभाल रहे थे। दोनों के बल्ले से शतक ऐसे समय में निकला है जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने में कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए हैं, और ऐसा लग रहा है कि दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाएंगे।

 

ईशान का तूफानी शतक

 

ईशान ने जयपुर में झारखंड की तरफ से मणिपुर के खिलाफ ग्रुप ए मैच में 78 गेंद में 134 रनों की पारी खेली। बतौर ओपनर उतरे ईशान ने 16 चौके और छह छक्के मारे। उन्होंने 64 गेंद में शतक कंप्लीट किया। झारखंड ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। मणिपुर ने 254 रन का लक्ष्य रखा जिसे झारखंड ने 28.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से चेंज कर लिया। ईशान ने उत्कर्ष सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 196 रन की दमदार साझेदारी की यह साझेदारी 23 वे ओवर में ईशान के आउट होने पर टूटी। ईशान का बल्ला घरेलू क्रिकेट में काफी आग उगल रहा था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले इस साल बाबू टूर्नामेंट, दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी शतक ठोकने का कारनामा किया है।

 

ऋतुराज ने ईशान से भी अधिक रन बनाए

तो वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज ने महाराष्ट्र बनाम सर्विसेज ग्रुप मैच में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने मुंबई में 74 गेंद में 16 चौके और 11 चौकों के दम पर नाबाद 148 रन की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 57 गेंद में सेंचुरी बना ली थी। सर्विसेज ने 205 रनों का टारगेट दिया, जो ऋतुराज के आगे बौना साबित हुआ। महाराष्ट्र ने जो क्रिकेट के विजई परचम फहराया। ऋतुराज ने ओम भोंसले के संग 86 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद कप्तान ऋतुराज ने सिद्धेश्वर वीर के साथ 119 रनों की अटूट साझेदारी की सिद्धेश्वर ने 28 गेंद का सामना करने के बाद 22 रन बनाएं उन्होंने दो चौके मारे और इस तरह दो अलग-अलग टीमों के साथ खेलते हुए ऋतुराज और इशांत दोनों ने ही अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाई।