एसएस जैन सभा पंचकूला के प्रधान बने ईश कुमार जैन
एसएस जैन सभा पंचकूला के प्रधान बने ईश कुमार जैन
पंचकूला। एसएस जैन सभा पंचकूला सेक्टर-१७ के रविवार को हुए चुनाव में सर्वसम्मति से ईश कुमार को प्रधान, ब्रज मोहन जैन उप प्रधान, अजय महासचिव, रमन जैन कोषाध्यक्ष, नंदी वर्धन जैन संगठन सचिव, शुभम जैन संयुक्त सचिव, नरेंद्र जैन स्टोर सचिव व शील कुमार जैन मुख्य संरक्षक तथा जयपाल जैन व नेम कुमार ओसवाल संरक्षक बनाए गए हैं। इस प्रकार कार्यकारिणी में जेपी जैन, जियालाल जैन, देवेंद्र कुमार जैन, बाल मुकुंद जैन, पुनीत कुमार जैन, जयभगवान जैन, रविंद्र जैन, डॉ. कैलाश जैन, मनोहरलाल जैन, संजीव जैन, नरेंद्र जैन, पूर्व सत्यनारायण जैन, पूर्व महासचिव पीयूष जैन को शामिल किया गया है, जबकि एमके गुप्ता को पुस्तकालय प्रभारी बनाया गया है।